Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

कार रेंटल कंपनी उबर ने 2040 तक अपनी फ्लीट को 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा है कि स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की तरफ कदम बढ़ाते हुए कंपनी भारत में 2021 के अंत में 3000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर को फ्लीट में शामिल करेगी। कंपनी ने बताया कि देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकना जरूरी है। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा प्रचलन में लाना होगा।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

उबर ने बताया कि इस साल कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान 1.8 लाख से अधिक फ्री राइड प्रदान की हैं। इस साल कंपनी ने भारत में 1 लाख से अधिक कैब चालकों को महामारी में वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। कंपनी ने बताया कि मार्च में परिचालन बंद होने के बाद कंपनी ने अपने कैब पार्टनरों के गुजरा भत्ते का ख्याल रखा था।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कंपनी ने प्रति सप्ताह लगभग 10 लाख राइड बुक किये हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि महामारी के दौरान उबर ने दुनिया भर में स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और फूड डिलीवरी के लिए 1 करोड़ से अधिक राइड बुक किये हैं।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

उबर ने करीब 30 लाख से अधिक मास्क, 2 लाख डिसइंफेक्टेंट और 2 लाख सैनिटाइजर यूनिट मुफ्त में बांटे हैं। भारत में उबर ने स्वास्थ्य कर्मियों, डिलीवरी और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को 45,000 से अधिक राइड प्रदान किये हैं।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

कंपनी ने 43,000 कारों में और 87,000 ऑटो में सेफ्टी स्क्रीन भी लगाया है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। बता दें कि ओला ने भी भारत में छोटी इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की घोषणा की है। ओला जनवरी 2021 से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

हाल ही में इकनोमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी सिर्फ टू-व्हीलर तक सीमित नहीं है बल्कि छोटे सिटी कारों पर भी ध्यान दे रही है।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

जैसा ओला ने बताया है कि कंपनी शहरों के लिए छोटे इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है, इससे पता चलता है कि कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक क्वाड्रीसाइकिल लॉन्च कर सकती है। क्वाड्रीसाइकिल शहरों के ट्रैफिक में आसानी से चलाई जा सकती है और यह स्कूटर से सुरक्षित भी है।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

ओला की छोटी इलेक्ट्रिक कार बाजार में पहले से बिक रही बजाज क्यूट को टक्कर दे सकती है, साथ ही यह महिंद्रा एटम, टाटा मोटर्स और टीवीएस के इलेक्ट्रिक वाहनों को भी टक्कर देगी।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अगले महीने लॉन्च करने वाली है। स्कूटरों के पहले बैच का निर्माण नेदरलैंड में किया जा रहा है, जिसे यूरोप और भारत में बेचा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने एमस्टरडैम की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी 'इटर्गो' का अधिग्रहण किया है।

Uber To Launch EV Fleet: उबर भारत में चलाएगी 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें

ओला का कहना है कि स्कूटरों को 1 लाख रुपये के भीतर काफी कॉम्पिटिटिव कीमत पर लाया जाएगा। कंपनी भारत में स्कूटरों के निर्माण का सबसे बड़ा प्लांट लगाना चाहती है। इसके लिए कंपनी देश में उपयुक्त स्थान की तलाश कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber to launch 3,000 electric vehicle fleet in India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 17, 2020, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X