Uber Introduces Plastic Wall In Cabs: उबर कैब में लगा रही है प्लास्टिक की दीवार, जानें क्यों

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी बीच कुछ प्रतिबंधों के साथ ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉक डाउन में कुछ ढील भी दी गई है। अब इमरजेंसी वाहनों के साथ निजी और गैर जरूरी वाहनों को भी परिचालन की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी लोग अनावश्यक घर से बहार नहीं निकल रहे हैं। जयादातर लोग अपने निजी वाहनों का ही प्रयोग कर रहे हैं।

Uber Introduces Plastic Wall In Cabs: उबर कैब में लगा रही है प्लास्टिक की दीवार, जानें क्यों

उबर ने सोमवार से देश भर के 34 शहरों में कैब सेवाओं को शुरू कर दिया है। कंपनी ने ग्राहकों और वहलाकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी भी जारी किया है जिसमे मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Uber Introduces Plastic Wall In Cabs: उबर कैब में लगा रही है प्लास्टिक की दीवार, जानें क्यों

कैब कंपनियों और निजी कार मालिकों को कहा गया है कि सावधानी के लिए कैब चालक कार में सिर्फ एक ही सवारी को बैठाएं। हालांकि, इससे भी कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से नहीं बचा जा सकता है, लेकिन यह उपाय काफी कारगर साबित हो सकता है।

Uber Introduces Plastic Wall In Cabs: उबर कैब में लगा रही है प्लास्टिक की दीवार, जानें क्यों

उबर अपने कैब चालकों की सुरक्षा के लिए ड्राइवर केबिन में प्लास्टिक शीट की दिवार लगवा रही है, जिससे ड्राइवर का संपर्क कार के अंदर बैठे अन्य लोगों से नहीं होगा। यह एक पारदर्शी प्लास्टिक शीट है जिसे पानी से साफ किया जा सकता है और अधिक गंदा होने पर बदला भी जा सकता है।

@iamshubhradixit

Great Initiative by über drivers...👏👏👏protection must 🤣🤣

♬ original sound - iamshubhradixit

कंपनी ने बताया है कि प्लास्टिक की दीवार कार अंदर बैठे यात्री के छींकने और खांसने से ड्राइवर को सुरक्षित रखती है और यात्री भी ड्राइवर के संपर्क में आने से बचा रहता है।

Uber Introduces Plastic Wall In Cabs: उबर कैब में लगा रही है प्लास्टिक की दीवार, जानें क्यों

सेवाओं के शुरू होने पर कैब कंपनियों ने अपनी सेवाओं में बदलाव किया है। अब दोस्तों के साथ एक कैब में कहीं जाना सपने जैसा होगा क्योंकि कैब कंपनियों ने कार पूलिंग सेवा बंद कर दी है।

Uber Introduces Plastic Wall In Cabs: उबर कैब में लगा रही है प्लास्टिक की दीवार, जानें क्यों

एहतियात के तौर पर ग्राहकों के मास्क न पहनने पर कैब कंपनियों ने ड्राइवरों को राइड कैंसिल करने का भी अधिकार दिया है। कैब में ताजी हवा के प्रसार के लिए ऐसी को बंद करने और खिड़कियों को खुली रखने का आदेश दिया गया है।

Uber Introduces Plastic Wall In Cabs: उबर कैब में लगा रही है प्लास्टिक की दीवार, जानें क्यों

कोरोना वायरस के कारण कैब कंपनियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले उबर ने अपने 3500 कर्मचारियों को नौकरी से निकल दिया है। उबेर के इस फैसले का दुनिया भर में कड़ी आलोचना हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber introduces plastic wall in cabs. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 19, 2020, 17:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X