उबर चलाएगी इलेक्ट्रिक कारें, साल के अंत तक शामिल करेगी 1500 ई-वाहन

कैब सेवा प्रदाता उबर का कहना है कि कंपनी साल 2020 के अंत तक अपने बेड़े में 1500 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करेगी। वर्तमान में उबर अपनी कार सर्विस में 350 इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन कर रही है।

उबर चलाएगी इलेक्ट्रिक कारें, साल के अंत तक शामिल करेगी 1500 ई-वाहन

उबर के सीईओ प्रदीप परमेश्वरन ने बताया कि अगले 10 साल कंपनी के विकास के लिए अहम होंगे। इस दौरान कंपनी ऑटो जगत की कई कंपनियों और स्टार्टअप से साझेदारी करेगी।

उबर चलाएगी इलेक्ट्रिक कारें, साल के अंत तक शामिल करेगी 1500 ई-वाहन

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने में कंपनी विशेष प्रयास करेगी। कंपनी ने बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक साइकिल राइड प्रदाता युलू से साझेदारी की है वहीं चंडीगढ़ में सन मोबिलिटी की मदद से कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कर रही है।

उबर चलाएगी इलेक्ट्रिक कारें, साल के अंत तक शामिल करेगी 1500 ई-वाहन

उबर ने हैदराबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विस शुरू करने के लिए महिंद्रा ग्रुप से भी साझेदारी की है। कंपनी का मानना है कि देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर व्यावहारिक हैं, जबकि फोर-व्हीलर को बाजार में जगह बनाने में अभी कुछ समय लगेगा।

उबर चलाएगी इलेक्ट्रिक कारें, साल के अंत तक शामिल करेगी 1500 ई-वाहन

कंपनी का कहना है कि कमर्शियल सेगमेंट में ग्राहकों का झुकाव टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के तरफ ज्यादा है क्यूंकि ये फोर-व्हीलर से किफायती है।

उबर चलाएगी इलेक्ट्रिक कारें, साल के अंत तक शामिल करेगी 1500 ई-वाहन

उबर ने 2018 में एक सप्ताह में ग्राहकों को 11 मिलियन राइड प्रदान किया था वहीं पिछले साल एक सप्ताह में 14 मिलियन राइड प्रदान किया। कंपनी का मनना है की चीन के बाद भारत कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber India to introduce electric fleet with 1500 Evs planned by year end details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X