लाॅकडाउन: उबर और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, ग्राहकों तक करेगी घरेलू सामान की डिलीवरी

ऑनलाइन कैब कंपनी उबर ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में ग्राहकों को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए लिए फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। इसके तहत उबर लोगों के घरों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगी। इसके लिए कस्टमर्स से किसी भी तरह का शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।

लाॅकडाउन: उबर और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, ग्राहकों तक करेगी घरेलू सामान की डिलीवरी

लॉकडाउन के चलते डिलीवरी कर्मियों की कमी के कारण लाखों लोग तक ग्रोसरी, फल, सब्जियां, दूध जैसे आवश्यक चीजों की आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है। ऐसे में उबर और फ्लिपकार्ट के सहयोग से आवश्यक वस्तुओं की डोर-स्टेप-डिलीवरी काफी कारगर साबित हो सकती है।

लाॅकडाउन: उबर और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, ग्राहकों तक करेगी घरेलू सामान की डिलीवरी

उबर इंडिया ने बताया कि हम कोविड-19 से बचाव के लिए जारी किए गए सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। हमने अपने सभी ड्राइवर और डिलीवरी कर्मियों को सतर्कता और स्वछता बरतने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी है।

लाॅकडाउन: उबर और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, ग्राहकों तक करेगी घरेलू सामान की डिलीवरी

इसके अलावा सभी कर्मियों को हैंड ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किया है और उपयोग करने को कहा है। फ्लिपकार्ट ने बताया कि कंपनी लॉकडाउन जैसे कठिन समय में भी अपने कस्टमर्स की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लाॅकडाउन: उबर और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, ग्राहकों तक करेगी घरेलू सामान की डिलीवरी

कंपनी अपने सभी ग्राहकों को आवश्यक चीजों की आपूर्ति देने के लिए सभी संभव विकल्प जुटा रही है। कंपनी ग्रॉसरी से संबंधित सभी जरूरी सामानों की डिलीवरी शुरू करेगी और इसके लिए ग्राहक से कमीशन या एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber and Flipkart partnership to deliver essential items during lockdown. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X