Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: एक कॉल में उबर ने छीन ली 3700 कर्मचारियों की नौकरी

विश्व भर में कोरोना संकट ने नौकरी का खतरा पैदा कर दिया है, अब मशहूर टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर का शिकार बनी है। उबर ने एक ज़ूम विडियो कॉल के माध्यम से अपने 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

दुनिया भर में उबर का व्यापार सार्वजनिक परिवहन के बंद होने से प्रभावित हुआ है ऐसे में कंपनी ने अपने 14 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है तथा इन्हें बिना कोई नोटिस पीरियड के सिर्फ 3 मिनट के कॉल के अन्दर निकाल दिया गया है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की बात उन्हें जिस तरीके से बताया गया, इस वजह से उबर की दुनिया भर में आलोचना हो रही है। ग्राहक सेवा की प्रमुख रफिन ने अपने कर्मचारियों को कॉल करके यह खबर दी है, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

उबर ने अपने बचाव में कहा है कि कंपनी की टैक्सी सेवा आधी हो गयी है तथा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि कर्मचारियों के लिए वर्तमान में कोई काम नहीं है। अनुमान है इस वजह से कंपनी ने अपने 3500 ग्राहक सेवा वाले कर्मचारियों को निकाल दिया है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

खबरों के अनुसार रफिन कॉल के दौरान रो पड़ी थी तथा ऐसे समय में इस तरह की खबर कर्मचारियों को सुनाकर उनके भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। हालांकि कई कर्मचारियों ने पहले से कोई नोटिस नहीं देने के करान अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

उन्हें अपनी सैलरी के कुछ पैसे दिए गये है लेकिन नौकरी से निकाले जाने के बारें में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी थी। इस वजह से एक कॉल करके निकाले जाने को अमानवीय व्यवहार माना जा रहा तथा कंपनी की चौतरफा अआलोचना हो रही है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

बतातें चले कि कंपनी की 2020 की पहली तिमाही में 2।9 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। कंपनी आने वाले समय में उबर एयर टैक्सी लाने की योजना बना रही थी तथा इसके लिए बड़ी निवेश भी करने वाली थी लेकिन कोरोना के चक्कर में सब रुक गया है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

उबर ने अपनी एयर टैक्सी की झलक भी कई बार दिखाई थी तथा आने वाले समय में जल्द ही इसे लाने की बात चल रही थी लेकिन अब इस पर पूर्ण विराम लगता दिख रहा है। कंपनी अपने इस तरह के नए चीजों को कुछ समय के लिए रोक सकती है।

Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call: उबर ने 3700 कर्मचारी नौकरी से निकाले जानकारी

भारत में ओला व उबर अपने कर्मचारियों व ड्राइव पार्टनर की पूरी मदद करने में लगी हुई है तथा अभी तक इनसे सेवा समाप्त करने की कोई सुचना नहीं मिली है। हालांकि इसी तरह की स्थिति बनी रही तो ऐसे और भी कदम उठाये जा सकते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber Lays Off 3700 Employees Through Zoom Call
Story first published: Friday, May 15, 2020, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X