Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

उबर देश की सबसे बड़ी टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी है, अब कंपनी ने देश में ई-रिक्शा को भी शुरू कर दिया है। दिल्ली की हवा लगातार प्रदूषित होते जा रही है, ऐसे में सरकार के साथ साथ प्राइवेट कंपनियां क्लीन मोबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए इलेक्ट्रिक रिक्शा पहले दिल्ली में लाया गया है।

Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

उबर ने बताया कि अब दिल्लीवासी उबर एप्प के माध्यम से ई-रिक्शा को बुक कर सकते हैं। इन ई-रिक्शा को यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के 26 मेट्रो स्टेशन पर लाया गया है, उबर ई-रिक्शा को यहाँ से आसानी से बुक किया जा सकता है।

Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

इसमें अशोक पार्क मेन, डाबरी मोड़, ईएसआई बसाईदारापुर, इन्दरलोक, जनकपुरी ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, कन्हैया नगर, केशवपुरम, मादीपुर, मायापुरी, मोती नगर, पश्चिम विहार ईस्ट, पंजाबी बाग़ वेस्ट, राजौरी गार्डन, रमेश नगर, सतगुरु राम सिंह मार्ग, शादीपुर शामिल है।

Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

इसी क्रम में शाकुरपुर, शास्त्री नगर, शिवाजी पार्क, सुभाष नगर, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, उत्तम नगर वेस्ट, कीर्ति नगर शामिल है। इन सभी मेट्रो स्टेशन पर ई-रिक्शा को तैनात किया गया है, जिसे अआने वाले समय में और भी जगह पर बढ़ाया जाना है।

Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

कंपनी ने बताया कि यह ई-रिक्शा शहर के भीतर छोटी दूरी वाली यात्रा के लिए उपयुक्त है, साथ ही सस्टेनेबल मोबिल्टी सॉल्यूशन भी है। यह लॉन्च कंपनी की अपने प्लेटफॉर्म के सभी वाहनों को 2040 तक 100 प्रतिशत उत्सर्जन मुक्त करने के लक्ष्य के तहत उठाया गया है।

Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

उबर दुनिया भर में अपने प्लेटफॉर्म पर शून्य उत्सर्जन वाहन रखने वाली है, जिस ओर वर्तमान में कम किया जा रहा है। इसी के तहत भारत में पहला कदम ई-रिक्शा के रूप में उठाया गया है, माना जा सकता है कि आने वाले महीनों में इसे देश के अन्य शहरों में भी लाया जा सकता है।

Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

बतातें चले कि 2019 के आईक्यूएयर रैंकिंग में दिल्ली दुनिया की पांचवी सबसे प्रदूषित शहर थी, ऐसे में उबर शहर में क्लीन ट्रांसपोर्ट सोल्यूशन की जरूरत को देखतें हुए ई-रिक्शा को लेकर आई है। वर्तमान में राजधानी और भी प्रदूषित हो चुकी है तथा सुप्रीम कोर्ट ने इसे बेहतर करने की ओर कदम उठाने को कहा है।

Uber Launches E-rickshaws: उबर ने दिल्ली में लॉन्च की ई-रिक्शा, जानें किन इलाकों में कर सकते हैं बुक

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है लेकिन यह अभी तेजी नहीं पा सकी है। दिल्ली सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन नीति भी लेकर आई है, इसके आने के बाद तीन हफ्ते में ही तीन हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर किये गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber launches E-rickshaws for first and last mile connectivity. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X