Uber & WB Police Enter Pact: कोविड-19 जागरूकता के लिए प. बंगाल पुलिस व ऊबर ने मिलाया हाथ

मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए अलग-अलग राज्य अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में ताजा जानकारी पश्चिम बंगाल से आ रही है, जहां राज्य की बिधाननगर पुलिस और कैब सर्विस प्रोवाइडर ऊबर ने एक साथ एक मुहीम शुरू की है।

Uber & WB Police Enter Pact: कोविड-19 जागरूकता के लिए प. बंगाल पुलिस व ऊबर ने मिलाया हाथ

इस मुहीम की जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि "राइड-हाइलिंग प्रमुख ऊबर और बिधाननगर पुलिस ने कोविड-19 महामारी के बीच शहर में परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए एक समझौता किया है, जिसके तहत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर ड्राइवरों को प्रमाण दिया जाएगा।"

Uber & WB Police Enter Pact: कोविड-19 जागरूकता के लिए प. बंगाल पुलिस व ऊबर ने मिलाया हाथ

उन्होंने कहा कि "इसके साथ ही वायरस के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा।" ऊबर का कहना है कि साझेदारी के हिस्से के रूप में ऊबर अपने ड्राइवरों के साथ ही स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के आधार पर सुरक्षा प्रोटोकॉल पर शैक्षिक सत्र आयोजित करेगा।

Uber & WB Police Enter Pact: कोविड-19 जागरूकता के लिए प. बंगाल पुलिस व ऊबर ने मिलाया हाथ

कंपनी का कहना है कि इन प्रशिक्षित ड्राइवरों को बिधाननगर पुलिस से प्रमाण पत्र मिलेगा, जो कारों के अंदर प्रदर्शित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार लगभग 100 ड्राइवरों के पहले बैच ने मंगलवार को अपने प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं।

Uber & WB Police Enter Pact: कोविड-19 जागरूकता के लिए प. बंगाल पुलिस व ऊबर ने मिलाया हाथ

ऊबर और बिधाननगर पुलिस भी कोविड-19 महामारी के दौरान ‘क्या करें और क्या न करें' के बारे में ड्राइवरों और सवारियों के बीच पर्चे वितरित करेंगे। कैब सर्विस प्रोवाइडर ऊबर के महाप्रबंधक, श्रीलंका व दक्षिण और पूर्वी भारत, सुबोध सांगवान ने इस बारे में जानकारी दी है।

Uber & WB Police Enter Pact: कोविड-19 जागरूकता के लिए प. बंगाल पुलिस व ऊबर ने मिलाया हाथ

उन्होंने कहा कि "बिधाननगर पुलिस के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से हम विशेष रूप से ड्राइवरों के बीच कोविड-19 सुरक्षा उपायों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी सुरक्षित मोबिलिटी की दिशा में एक और कदम है।"

Uber & WB Police Enter Pact: कोविड-19 जागरूकता के लिए प. बंगाल पुलिस व ऊबर ने मिलाया हाथ

बिधाननगर के पुलिस आयुक्त मुकेश ने इस बारे में कहा कि कहा कि "जैसे-जैसे पूरे देश में अर्थव्यवस्था अनलॉक हो रही है, हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कदम आगे रखना चाहिए।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber & West Bengal Police Enter Pact For Awareness Of Covid-19 Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 8, 2020, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X