Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

देश में लॉकडाउन वजह से ट्रेन सेवा बंद कर दी गयी थी लेकिन अब रेलवे आंशिक रूप से अपनी सेवा शुरू करने जा रहा है। देश में अब कल से ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है तथा कल यानि 12 मई 2020 से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाई जायेगी।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

देश में नई दिल्ली स्टेशन से 15 ट्रेन चलाई जायेगी तथा इनकी बुकिंग आज 11 मई से शुरू कर दी जायेगी। इन 15 ट्रेन के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरू होनी है। इन 15 ट्रेन का पूरा शेड्यूल रेलवे द्वारा आज जारी किया जाना है।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

यह 15 ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से देश के प्रमुख स्थानों जिसमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकन्दराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, मडगाव, मुम्बई सेंट्रल, अहमदाबाद तथा जम्मू तवी शामिल है।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

हालांकि इनमें से सभी ट्रेन रोज नहीं चलने वाली है। बतातें चले कि इसकी पूरी जानकारी आज आने वाली है, इसके साथ ही कि यह ट्रेने राजधानी रूट पर चलाई जाने वाली है तथा एयर कंडीशन वाली ट्रेन होगी तथा इनका किराया भी उसी के बराबर, या सुपर फास्ट ट्रेन के बराबर होगा।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

देश के रेल मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है कि रेलवे धीरे से देश में पैसेंजर सेवा शुरू करने वाली है। देश में नई दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन 12 मई 2020 से शुरू होने वाली है। इन ट्रेनों की बुकिंग 11 मई शाम 4 बजे से शुरू होने वाली है।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

हालांकि रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहने वाले है, इसके साथ ही किसी भी काउंटर पर टिकट की बिक्री नहीं की जायेगी, इसमें प्लेटफॉर्म टिकट भी शामिल है। रेलवे ने बताया है कि आने वाले दिनों में और भी स्पेशल सर्विस नए रूट पर शुरू की जायेगी।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

हालांकि यह उपलब्ध कोच पर निर्भर करता है क्योकि 20,000 कोच को कोविड-19 के केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किये जाने के लिए रख लिया गया है। इसके साथ ही देश में 300 ट्रेन श्रमिक स्पेशल के रूप में भी हर दिन चलाई जा रही है।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

वर्तमान में इन स्पेशल ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर 11 मई शाम 4 बजे से की जा सकेगी। इसके साथ ही कोई तत्काल या प्रीमियम तत्काल की सुविधा नहीं दी गयी है। साथ यात्रियों को फेस मास्क पहनना व ट्रेन में चढ़ने व उतरने से पहले स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

Trains Service Resume From 12th May: देश में कल से चलेंगी ट्रेन, आज से बुकिंग हुई शुरू

अधिकारियों ने बताया है कि इन ट्रेन के हर कोच में 72 लोग सफर कर सकेंगे। यह सब ट्रेन पूरी क्षमता के साथ चलने वाले है लेकिन फीस में कोई छूट नहीं मिलने वाली है। वर्तमान में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में हर कोच में सिर्फ 54 पैसेंजर को यात्रा करने की इजाजत दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Trains Service Resume From 12th May, Bookings Starts Today. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 11, 2020, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X