Toyota Yaris Safety Rating: टोयोटा यारिस को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार

दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों के सुरक्षा मानकों को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं। सुरक्षा मानकों के अनुसार कारों को खरीदने में एनसीएपी रेटिंग ग्राहकों के लिए काफी मददगार होती है। इस बीच, यूरो एनसीएपी ने भी 2020 में अपने परीक्षण प्रोटोकॉल को अपडेट कर लिया है।

Toyota Yaris Safety Rating: टोयोटा यारिस को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार

इन प्रोटोकॉल को अपडेट करने के बाद पहली कार जिसका परीक्षण 2020 यूरो एनसीएपी द्वारा किया गया है, वह टोयोटा की यारिस है, जिसे एनसीएपी द्वारा सुरक्षा मानकों के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है। 2020 यूरो एनसीएपी टेस्ट एक ऑल-न्यू फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट के साथ आता है।

Toyota Yaris Safety Rating: टोयोटा यारिस को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार

यारिस हैचबैक ने सुरक्षा रेटिंग में सराहनीय 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जिसके तहत यूरो एनसीएपी कारों को 4 अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है और यारिस ने इन सभी में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कार ने एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी रेटिंग में 86% रेटिंग प्राप्त की है।

MOST READ: टोयोटा अर्बन क्रूजर के वैरिएंट अनुसार फीचर्स का हुआ खुलासाMOST READ: टोयोटा अर्बन क्रूजर के वैरिएंट अनुसार फीचर्स का हुआ खुलासा

Toyota Yaris Safety Rating: टोयोटा यारिस को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार

वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी में 81%, वल्नरेबल रोड यूज़र्स कैटेगरी में 78% और सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी में 85% रेटिंग हासिल की है। बता दें कि यारिस का डिजाइन स्पष्ट रूप से 2020 यूरो एनसीएपी परीक्षणों में काफी कारगर साबित हुआ है।

Toyota Yaris Safety Rating: टोयोटा यारिस को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार

आपको बता दें कि यह कार काफी कॉम्पैक्ट और कंपनी ने इसे काफी एग्रेसिव फ्रंट दिया है, जो सड़कों पर इसे दुर्घटना के समय काफी मदद करता है। इस में 2 सेंटर-माउंटेड एयरबैग दिए गए हैं, जो कि दुर्घटना के समय जोखिम को कम करते हैं।

MOST READ: टोयोटा करेगी भारत में निवेश, विस्तार ना करने की खबरों को किया खारिजMOST READ: टोयोटा करेगी भारत में निवेश, विस्तार ना करने की खबरों को किया खारिज

Toyota Yaris Safety Rating: टोयोटा यारिस को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार

आपको बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि टोयोटा अपनी कार यारिस का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में टोयोटा यारिस लिमिटेड एडिशन ब्लैक का नया टीजर जारी किया गया था और कुछ समय पहले ही इसकी तस्वीरें सामने आईं हैं।

Toyota Yaris Safety Rating: टोयोटा यारिस को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार

इसमें सिर्फ कॉस्मेटिक बल्दाव किये गये हैं, इसके इंजन को पहले जैसा ही रखा गया है। टोयोटा यारिस लिमिटेड एडिशन ब्लैक में 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, यह बीएस6 अनुसरित इंजन 106 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Yaris Get 5-Star Safety Rating In EuroNCAP Crash Test Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 18, 2020, 18:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X