Toyota Yaris Fleet Variant Launched: टोयोटा यारिस सेडान फ्लीट वैरिएंट में हुई लाॅन्च

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घोषणा की है कि यारिस सेडान अब गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) पर उपलब्ध होगी। अब टोयोटा यारिस को आधिकारिक वाहन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। फ्लीट के लिए टोयोटा यारिस की कीमत 9.12 लाख रुपये रखी गई है जिसमे किसी प्रकार का कर नहीं जोड़ा गया है। टोयोटा यारिस अब सरकारी अधिकारीयों के काफिले में शामिल हो सकती है।

Toyota Yaris Fleet Variant Launched: टोयोटा यारिस सेडान फ्लीट वैरिएंट में हुई लाॅन्च

जानकारी के मुताबिक टोयोटा यारिस फ्लीट में सात एयरबैग के साथ एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, डे/नाईट इनसाइड रियर व्यू मिरर, पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए जाएंगे। टोयोटा यारिस 15-इंच के अलॉय व्हील और हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है।

Toyota Yaris Fleet Variant Launched: टोयोटा यारिस सेडान फ्लीट वैरिएंट में हुई लाॅन्च

इंटीरियर की बात करें तो कार के अंदर ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, पाॅवर एडजस्टेबल विंग मिरर, पाॅवर विंडो, मैनुअल एसी और रियर चार्जिंग आउटलेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Yaris Fleet Variant Launched: टोयोटा यारिस सेडान फ्लीट वैरिएंट में हुई लाॅन्च

टोयोटा यारिस के फ्लीट वैरिएंट में टॉप स्पीड को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा पर सीमित रखा जाएगा जोकि भारत में कैब अथवा फ्लीट कारों के लिए निर्धारित की गई है।

Toyota Yaris Fleet Variant Launched: टोयोटा यारिस सेडान फ्लीट वैरिएंट में हुई लाॅन्च

फ्लीट टोयोटा यारिस जे वेरिएंट हो सकता है, इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 107 bhp का पॉवर और 140 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल यह मॉडल सीएनजी में उपलब्ध नहीं है लेकिन फ्लीट में होने के कारण जल्द ही इसके सीएनजी मॉडल को उतारा जाएगा।

Toyota Yaris Fleet Variant Launched: टोयोटा यारिस सेडान फ्लीट वैरिएंट में हुई लाॅन्च

टोयोटा यारिस ने कंपनी के पॉपुलर कमर्शियल कार टोयोटा इटीयोस की जगह ले ली है। बता दें कि टोयोटा इटीयोस को इस साल अप्रैल में बंद कर दिया गया है। अब देखना है कि यारिस, इटीयोस की जगह ले पाती है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Yaris fleet variant launched listed in Government e Marketplace details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 24, 2020, 20:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X