Toyota Yaris Facelift Patent Images: नई टोयोटा यारिस की पेटेंट इमेज आई सामने, देखें डिजाइन

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की टोयोटा यारिस एक अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद है। कंपनी की यारिस लाइनअप में सेडान, हैचबैक, एक हॉट हैच और यहां तक कि एक क्रॉसओवर भी शामिल है। इसका मतलब यह है कि यारिस नेमप्लेट कंपनी की कई जनरेशन की कारों में इस्तेमाल हो चुका है।

Toyota Yaris Facelift Patent Images: नई टोयोटा यारिस की पेटेंट इमेज आई सामने, देखें डिजाइन

इस नेमप्लेट की कई कारें दुनिया की अलग-अलग बाजारों में बेची जा रही हैं। लेकिन अब इंटरनेट पर इस कार की पेटेंट इमेज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि नई और अपडेटेड यारिस हैचबैक कैसी होने वाली है।

Toyota Yaris Facelift Patent Images: नई टोयोटा यारिस की पेटेंट इमेज आई सामने, देखें डिजाइन

मोटो1 के अनुसार नई यारिस के यही स्पेसिफिकेशन इंडिया में बेची जा रही यारिस सेडान में भी इस्तेमाल किए जाएंगे। इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस हैचबैक को टोयोटा का इंटरनेशनल स्टाइल दिया है, जिससे देखने में यह ज्यादा महंगी लगती है।

MOST READ: MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Toyota Yaris Facelift Patent Images: नई टोयोटा यारिस की पेटेंट इमेज आई सामने, देखें डिजाइन

इस कार में पहले से ज्यादा शार्प एलईडी हेड लाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ बड़ी और गैपिंग लोवर फ्रंट ग्रिल को लगाया गया है। इस ग्रिल को एक्स-मोटिफ जैसा डिजाइन दिया गया है, कुछ ऐसा ही डिजाइन लेक्सस के नए मॉडल में देखने को मिलता है।

Toyota Yaris Facelift Patent Images: नई टोयोटा यारिस की पेटेंट इमेज आई सामने, देखें डिजाइन

इसके अलावा इसके बंपर के दोनों ओर लगाए गए फॉग लैंप आर्क-शेप में दिए हैं और इन्हेंच टोयोटा के कुछ अन्य उत्पादों से लिया गया है। इसके पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर आपको रैपअराउंड टेल लाइट देखने को मिलती हैं।

Toyota Yaris Facelift Patent Images: नई टोयोटा यारिस की पेटेंट इमेज आई सामने, देखें डिजाइन

इस कार की टेल लाइट नई जनरेशन की हुंडई आई20 से काफी मिलती जुलती है, हालांकि कि यह दोनों टेलगेट के बीच में आपस में मिलाई नहीं गई हैं। प्रोफाइल की बात करें को इस कार की रूफ को सी-पिलर पर फ्लोटिंग इफेक्ट दिया गया है।

Toyota Yaris Facelift Patent Images: नई टोयोटा यारिस की पेटेंट इमेज आई सामने, देखें डिजाइन

पेटेंट तस्वीरों में इस कार के एलॉय व्हील देखने में काफी साधारण लग रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि प्रोडक्शन मॉडल में इन्हें बदल दिया जाएगा। हालांकि इस कार के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके इंजन में बदलाव नहीं किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Yaris Facelift Patent Images Reveal New Updates Design Changes Other Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 23, 2020, 10:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X