टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

जापानी वाहन निर्माता टोयोटा ने भारत में अपनी अल्ट्रा-प्रीमियम एमपीवी 'वेलफायर' को 79.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में यह कार मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास को टक्कर देती है, जिसकी कीमत 68.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

आईये जानते हैं इन लग्जरी एमपीवी में क्या अंतर व समानताएं हैं:

एक्सटीरियर

टोयोटा वेलफायर को 4 रंग विकल्प बर्निंग ब्लैक, पर्ल व्हाइट, ब्लैक और ग्रेफाइट में उतारा गया है। इस कार का डिजाइन टोयोटा अल्फर्ड से लिए गया है। कार को बोक्सी शेप दिया गया है जबकि लुक की बात करें तो यह काफी स्पोर्टी लगती है। कार के आगे काफी ज्यादा मात्रा में क्रोम एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। कार में आगे ट्विन एलईडी हेडलैंप और बड़ा ग्रिल दिया गया है साथ ही बम्पर पर फॉग लैंप भी दिए गए हैं।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

कार में क्रोम फिनिशिंग के साथ 18-इंच के अलॉय मिलते हैं साथ ही पीछे एलईडी टेललाइट और क्रोम स्लॉट भी मिलता है। टोयोटा ने इस कार को हाइब्रिड रूप में प्रदर्शित करने के लिए ब्लू एक्सेंट का भी इस्तेमाल किया है।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

टोयोटा वेलफायर की तुलना में मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास का डिजाइन थोड़ा साधारण है। वी-क्लास में कंपनी का ट्रेडिशनल मेश ग्रिल और हेडलैंप लगाया गया है। इस कार के रियर प्रोफाइल में एलईडी टेललैंप, बड़ा रियर विंडशील्ड मिलता है। कार के पीछे का दरवाजा ऑटोमेटिकली खुलता और बंद होता है, जिससे सामान को रखने और उतारने में आसानी होती है।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास 17-इंच के स्टैंडर्ड व 18-इंच के ऑप्शनल अलॉय व्हील के साथ आती है। मर्सिडीज ने वी-क्लास के मिड-रेंज एलीट वेरिएंट को नवंबर में लॉन्च लिया है।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

इंटीरियर

टोयोटा वेलफायर के मध्य पंक्ति में कैप्टन सीटों के साथ तीन-पंक्ति में बैठने का लेआउट दिया गया है। कार के पहली और दूसरी पंक्ति में इलेक्ट्रॉनिकली अडजस्टीब्ल सीटें दी गई हैं। कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है। कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर स्लाइडिंग डोर और पिछले सीटों पर सनब्लाइंड प्रोटेक्शन मिलता है।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

कार के रियर सीलिंग पर एलईडी एचडीएमआई डिस्प्ले लगाया गया है जिसेवाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है, इसके साथ कार में जेबीएल के 17 स्पीकर लगाए गए हैं।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास स्टैंडर्ड व्हील बेस में 6 सीट और लॉन्ग व्हीलबेस में 7 सीट वैरिएंट में उपलब्ध है। कार के 7 सीट वैरिएंट में बीच के पंक्ति में 2 कैप्टन सीटें दी गई हैं जबकि 6 सीट वैरिएंट में बीच की पंक्ति में 4 कैप्टन सीटें मिलती हैं।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

वी-क्लास में टरबाइन डिजाइन के ऐसी वेंट्स मिलते हैं साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। दूसरी पंक्ति की सीटों को इलेक्ट्रॉनिकली अडजस्ट किया जा सकता है साथ ही इनमे मसाज और वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलता है।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

इंजन

इंजन की बात करें तो टोयोटा वेलफायर में 2494 सीसी का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 115 बीएचपी पॉवर और 198 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। इस कार में हाइब्रिड इंजन लगा है जिसके लिए निकल-मेटल हाइड्राइड बैटरी लगाई गई है।

टोयोटा वेलफायर बनाम मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास: जानिये इन प्रीमियम एमपीवी में क्या है अंतर

वहीं मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास में 2.0-लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 161 बीएचपी पॉवर और 380 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह कार सिर्फ 11 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire Vs Mercedes-Benz V-class comparison engine features details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X