टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी एमपीवी वेलफायर को फरवरी 2020 में लॉन्च कर सकती है। इस कार की प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अब इस कार के वेरिएंट के बारे में नई जानकारी सामने आई है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

रशलेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोयोटा वेलफायर एमपीवी को एक वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका नाम एक्सलाउंज हो सकता है। इस वेरिएंट में कंपनी बहुत से फीचर्स दे रही है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

टोयोटा वेलफायर एक्सलाउंज में पॉवर एक्सटेंडेबल ओटोमैन फुल रिक्लाइन सीट, ट्विन मूनरूफ, 17-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम के साथ 10.2 इंच का रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन दिया जा सकता है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पॉवर रियर स्लाइडिंग डोर जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। सुरक्षा के मद्देनजर इस कार में 7 एयर बैग, ईबीडी के साथ एबीएस भी दिया जा सकता है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

टोयोटा वेलफायर एक्सलाउंज को चार रंग विकल्पों में पेश किया जा सकता है। इनमें ब्लैक, ग्राफिक एमई, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और बर्निंग ब्लैक हो सकते है। इसके इंटीरियर को भी दो रंग विकल्पों ब्लैक और फ्लैक्सन में पेश किया जा सकता है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

इस कार को बीएस6 मानकों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन 178 बीएचपी का पॉवर और 235 न्यूटर मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसकी दूसरी पंक्ति की सीट के फीचर्स लाजवाब है। यह सीट इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से स्वचलित है और कार से बहार निकल सकती है। इसके डैशबोर्ड पर 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

बता दें कि इस कार की प्रीबुकिंग कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के यहां पर 10 लाख रुपये के बुकिंग अमाउंट पर शुरू हो गई है। हालांकि कंपनी इस कार की डिलीवरी अप्रैल-मई के बीच शुरू कर सकती है।

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वेरिएंट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसी के साथ ही डीलरशिप पर इसकी टेस्ट ड्राइव भी कराई जा रही है। कंपनी इसे 75-80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर सकती है। अनुमानित कीमत के अनुसार यह कार बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire variant Xlounge details revealed, Read In Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X