टोयोटा वेलफायर का पहला टीजर हुआ जारी, भारत में 26 फरवरी को होगी लॉन्च

टोयोटा वेलफायर को भारत में 26 फरवरी को लॉन्च किया जाना है लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। इसे सस्टेनेबल लग्जरी के नाम से लाया गया है।

टोयोटा वेलफायर पहला टीजर भारत लॉन्च 26 फरवरी फीचर्स इंजन जानकारी

टोयोटा वेलफायर कंपनी की भारत में एक लग्जरी एमपीवी होने वाली है, इसवके पहले टीजर में इसके आकार के अलावा और कोई जानकारी नहीं मिलती है। कंपनीने इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।

टोयोटा वेलफायर पहला टीजर भारत लॉन्च 26 फरवरी फीचर्स इंजन जानकारी

टोयोटा वेलफायर भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा तथा यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होने वाली है। वर्तमान में यह वाहन टोयोटा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेच रही है।

टोयोटा वेलफायर पहला टीजर भारत लॉन्च 26 फरवरी फीचर्स इंजन जानकारी

एक लग्जरी एमपीवी वाहन होने की वजह से इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए जाएंगे जिसमें दो इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, इलेक्ट्रिक टेलगेट, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो एग्जीक्यूटिव कैप्टन सीट, पावर रिक्लाइन फंक्शन, 7 एयरबैग, ट्रे टेबल आदि शामिल है।

टोयोटा वेलफायर पहला टीजर भारत लॉन्च 26 फरवरी फीचर्स इंजन जानकारी

वेलफायर के इंटीरियर को ब्लैक व बेज रंग में रखा जाएगा। इसे चार रंग विकल्प के साथ बाजार में उतारा जा सकता है जिसमें ब्लैक, ग्राफिक एमई, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और बर्निंग ब्लैक शामिल है।

टोयोटा वेलफायर पहला टीजर भारत लॉन्च 26 फरवरी फीचर्स इंजन जानकारी

टोयोटा वेलफायर में पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ लाया जाना है, इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम के साथ इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 178 बीएचपी का पॉवर और 235 न्यूटर मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

टोयोटा वेलफायर पहला टीजर भारत लॉन्च 26 फरवरी फीचर्स इंजन जानकारी

टोयोटा वेलफायर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में 75 - 80 लाख रुपये की कीमत पर उतार सकती है तथा भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज वी-क्लास को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire MPV Launching In India On 26 February: Details And Expected Price. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 22, 2020, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X