Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी की जुलाई में होगी कीमत वृद्धि

टोयोटा (TOYOTA) भारतीय बाजार में जुलाई 2020 से अपने दो अन्य मॉडल की कीमत में वृद्धि करने जा रही है, कंपनी वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड के दाम बढ़ाने वाली हैं। दोनों ही मॉडल की कीमत में वृद्धि जुलाई से प्रभाव में आने वाली है।

Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड कीमत वृद्धि जुलाई

टोयोटा ने अभी तक घोषणा नहीं की है कि कीमत में कितनी वृद्धि की जायेगी। हालांकि कंपनी ने इसका कारण बतातें हुए कहा है कि एक्सचेंज रेट में वृद्धि की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों ही मॉडल की कीमत में अच्छी खासी वृद्धि हो सकती है।

Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड कीमत वृद्धि जुलाई

टोयोटा वेलफायर कंपनी की भारतीय बाजार में एक नई मॉडल है। कंपनी ने इसे भारत में अल्ट्रा-प्रीमियम एमपीवी के रूप में लाया है, जो कि मर्सिडीज बेंज वी-क्लास को टक्कर देती है। टोयोटा वेलफायर कंपनी की फ्लैगशिप मॉडल है जिसे 79.50 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड कीमत वृद्धि जुलाई

दूसरी तरफ टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को भारतीय बाजार में हाल ही में बीएस6 उत्सर्जन मानक के अनुरूप अपडेट किया गया है। इस अपडेट की वजह से इस टोयोटा ने कैमरी की कीमत 93,000 रुपये तक बढ़ा दिया है, अब इस सेडान की शुरूआती कीमत 37.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गयी है।

Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड कीमत वृद्धि जुलाई

टोयोटा कैमरी एक हाइब्रिड कार है जिसमे इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है। कार में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 178 बीएचपी का पॉवर और 221 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं कार में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 120 बीएचपी का पॉवर और 202 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड कीमत वृद्धि जुलाई

दोनों मिलकर कुल 218 बीएचपी का पॉवर प्रदान करते है। वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड की वृद्धि के पहले हाल ही में टोयोटा ने अन्य दो मॉडल फॉर्च्यूनर व इनोवा क्रिस्टा के दाम बढ़ायें हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 48,000 रुपये तथा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 60,000 रुपये बढ़ायी गयी है।

Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड कीमत वृद्धि जुलाई

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को आज पेश कर दिया गया हैं। कंपनी ने 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर को कई नए बदलावों के साथ लाया हैं, इसके साथ ही कई फीचर्स व उपकरण भी जोड़े गये हैं, जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं।

Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike: टोयोटा वेलफायर व कैमरी हाइब्रिड कीमत वृद्धि जुलाई

टोयोटा द्वारा अपने मॉडलों की कीमत में की जा रही वृद्धि की बात करें तो बीएस6 अपडेट के दौरान इनके दाम नहीं बढ़ायें गये थे जिस वजह से अब जाकर इनकी कीमत वृद्धि की गयी है। कंपनी ने लॉकडाउन के बाद अब अपने अधिकतर डीलरशिप खोल दिए है तथा बिक्री शुरू कर दी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire & Camry Hybrid Price Hike.Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 8:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X