Toyota Starlet Unveiled For African Market: टोयोटा की स्टारलेट का अफ्रीकन बाजार में हुआ खुलासा

टोयोटा किर्लोस्कर ने भारतीय बाजार में बेजी जा रही टोयोटा ग्लैंजा के री-बैज्ड वर्जन को अफ्रीकन बाजार के लिए पेश कर दिया है। कंपनी ने इस कार को टोयोटा स्टारलेट नाम से पेश किया है। जानकारी के अनुसार इस कार को अफ्रीका की 47 बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

Toyota Starlet Unveiled For African Market: टोयोटा की स्टारलेट का अफ्रीकन बाजार में हुआ खुलासा

आपको बता दें कि टोयोटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक का नाम स्टारलेट अपनी सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक के नाम पर रखा है, जिसे कंपनी 1973 और 1999 के बीच बेच रही थी। भारतीय बाजार से अलग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टोयोटा स्टारलेट कंपनी की चौथी कार होने वाली है।

Toyota Starlet Unveiled For African Market: टोयोटा की स्टारलेट का अफ्रीकन बाजार में हुआ खुलासा

मौजूदा समय में टोयोटा किर्लोस्कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन कारें टोयोटा लैंड क्रूजर 200, टोयोटा हीलक्स और टोयोटा हेस को बेच रही है। जानकारी के अनुसार टोयोटा स्टारलेट में 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Toyota Starlet Unveiled For African Market: टोयोटा की स्टारलेट का अफ्रीकन बाजार में हुआ खुलासा

यह इंजन 92 बीएचपी की अधिकतम पॉवर प्रदान करता है। भारतीय बाजार की बात करें तो यहां टोयोटा ग्लैंजा और मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि 82 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Toyota Starlet Unveiled For African Market: टोयोटा की स्टारलेट का अफ्रीकन बाजार में हुआ खुलासा

इस कार का एक माइल्ड हाइब्रिड वर्जन भी बाजार में मौजूद है, जो कि इस कार को 7 बीएचपी की पॉवर अतिरिक्त प्रदान करता है। भारतीय बाजार में बेची जा रही टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने बीएस6 अपडेट के साथ इसमें कई अपडेट दिए हैं।

Toyota Starlet Unveiled For African Market: टोयोटा की स्टारलेट का अफ्रीकन बाजार में हुआ खुलासा

टोटोया ग्लैंजा में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टीएफटी मल्टी-इंफो डिस्प्ले, यूवी प्रोटेक्ट ग्लास, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रो-क्रोमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर, डीआरएल के साथ ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप, एबीएस, ईबीडी और डुअल एयरबैग जैसे कई फीचर दिए हैं।

Toyota Starlet Unveiled For African Market: टोयोटा की स्टारलेट का अफ्रीकन बाजार में हुआ खुलासा

टोयोटा ग्लैंजा की कीमत के बारे में बात करें तो यह कार भारतीय बाजार में 7.01 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेची जा रही है। वहीं मारुति सुजुकी बलेनो 5.63 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेची जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Starlet Rebadged Version Of Glanza Unveiled For African Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 9, 2020, 11:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X