Toyota Sales September 2020: टोयोटा ने सितंबर में बेंची 8,116 कारें, जानें बिक्री के आंकड़े

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सितंबर की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। टोयोटा ने बताया है कि सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल 8,116 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। अगस्त 2020 के मुकाबले कंपनी की वाहन बिक्री में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 10,203 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Toyota Sales September 2020: टोयोटा ने सितंबर में बेंची 8,116 कारें, जानें बिक्री के आंकड़े

बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ महीनों में बिक्री में 14-18 प्रतिशत का सुधार हुआ है। कंपनी को उम्मीद है कि भारत में त्योहारी महीने के शुरू होने के साथ ही बिक्री और भी बढ़ेगी। इसके लिए कंपनी अपने डीलरशिप और सेल्स स्टोर में स्टॉक को उपलब्ध कर रही है।

Toyota Sales September 2020: टोयोटा ने सितंबर में बेंची 8,116 कारें, जानें बिक्री के आंकड़े

टोयोटा ने बताया है कि कंपनी अपने नए एसयूवी अर्बन क्रूजर से काफी उमीदें हैं। भारत में त्योहारों की शुरूआत हो चुकी है, कंपनी का अनुमान है कि इस त्योहारी मौसम में कारों की अच्छी बिक्री की जा सकती है। इसके लिए कंपनी जल्द ही नए डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर की घोषणा कर सकती है।

Toyota Sales September 2020: टोयोटा ने सितंबर में बेंची 8,116 कारें, जानें बिक्री के आंकड़े

टोयोटा अर्बन क्रूजर की बात करें तो इस एसयूवी को भारत में 8.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर को कुल तीन वैरिएंट में लाया गया है जिसमें मिड, हाई व प्रीमियम शामिल है, इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की कीमत 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर के मध्य में शुरू होने वाली है।

Toyota Sales September 2020: टोयोटा ने सितंबर में बेंची 8,116 कारें, जानें बिक्री के आंकड़े

अर्बन क्रूजर की बात करें तो इसका डिजाइन मारुति की नई विटारा ब्रेजा से लिया गया है। इस कार को छह वैरिएंट में लाया जा रहा है जिसमे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मॉडल शामिल हैं। इसमें बड़ा और चौड़ा केबिन, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट एंट्री, स्मार्टफोन नेविगेशन दिया गया है।

Toyota Sales September 2020: टोयोटा ने सितंबर में बेंची 8,116 कारें, जानें बिक्री के आंकड़े

टोयोटा अर्बन क्रूजर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 104 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। अर्बन क्रूजर में डुअल टोन शेड के साथ 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, क्रोम रूफ रेल, बॉडी कलर ओआरवीएम, नए फ्रंट बंपर के साथ फॉक्स स्किड प्लेट दिया गया है। इंटीरियर में नया ब्लैक व ब्राउन डुअल कलर टोन थीम दिया गया है।

Toyota Sales September 2020: टोयोटा ने सितंबर में बेंची 8,116 कारें, जानें बिक्री के आंकड़े

सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट वार्निंग, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल तथा ऑटोमेटिक आईआरवीएम दिया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर का सीधा मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota releases September sales report sold 8116 units details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X