Toyota Car Sales July 2020: टोयोटा ने जुलाई 2020 में बेची 5,386 कारें, बिक्री में आई 48% की कमी

कोरोना वायरस महामारी के बीच इंडियन ऑटो इंडस्ट्री धीरे-धीरे पहले की तरह सामान्य हो रही है। जलाई 2020 खत्म हो चुका है और वाहन निर्माता कंपनियां अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर रही है। टोयोटा किर्लोस्कर ने भी जुलाई 2020 की रिपोर्ट जारी की है।

Toyota Car Sales July 2020: टोयोटा ने जुलाई 2020 में बेची 5,386 कारें, बिक्री में आई 48% की कमी

कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2020 में टोयोटा किर्लोस्कर ने कुल 5,386 कारों की बिक्री की है। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जून 2020 में कुल 3,866 कारों की बिक्री की थी, जो कि इस माह 40 प्रतिशत तक बढ़ी है।

Toyota Car Sales July 2020: टोयोटा ने जुलाई 2020 में बेची 5,386 कारें, बिक्री में आई 48% की कमी

हालांकि इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 48 प्रतिशत तक कम हुई है। जानकारी के अनुसार टोयोटा ने पिछले साल इसी माह में कुल 10,423 यूनिट कारों की बिक्री की थी। पिछले साल कंपनी ने टोयोटा इटिऑस की 868 यूनिट को निर्यात भी किया था।

Toyota Car Sales July 2020: टोयोटा ने जुलाई 2020 में बेची 5,386 कारें, बिक्री में आई 48% की कमी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स व सर्विस, नवीन सोनी ने इस बारे में कहा कि "विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, जुलाई के महीने में जून की तुलना में खुदरा और थोक दोनों के संदर्भ में बेहतर बिक्री देखी गई।"

Toyota Car Sales July 2020: टोयोटा ने जुलाई 2020 में बेची 5,386 कारें, बिक्री में आई 48% की कमी

आगे उन्होंने कहा कि "पहले महीने के बाद के अनलॉक की मांग में फिर से वृद्धि देखी गई और पेंडिंग कस्टमर ऑर्डर के साथ-साथ बढ़ाए गए लॉकडाउन के परिणाम स्वरूप इकट्ठा हुई मांग के साथ-साथ कई अन्य वजहों से खुदरा बिक्री बहुत अच्छी हुई है।"

Toyota Car Sales July 2020: टोयोटा ने जुलाई 2020 में बेची 5,386 कारें, बिक्री में आई 48% की कमी

उन्होंने कहा कि "हालांकि, जुलाई में देश के कई हिस्सों में छिटपुट लॉकडाउन और एक्सटेंशन के परिणाम स्वरूप हम ऐसी स्थिति में आ गए, जिससे जुलाई के बीच और उसके आस-पास हमारा व्यापार को बाजार के 20% तक पहुंच गया था।"

Toyota Car Sales July 2020: टोयोटा ने जुलाई 2020 में बेची 5,386 कारें, बिक्री में आई 48% की कमी

आपको बता दें कि टोयोटा भारत में जल्द ही मारुति ब्रेजा आधारित अपनी एसयूवी अर्बन क्रूजर को लाने वाली है। कंपनी की यह कार मारुति के साथ हुई साझेदारी के बाद दूसरी कार होगी। टोयोटा अर्बन क्रूजर का जल्द ही एक वीडियो टीजर जारी करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Registered 48 Percent Decline Sales With 5,386 Unit Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 1, 2020, 17:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X