Toyota Recalls 6,500 Glanza: टोयोटा ने 6,500 ग्लैंजा को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस मंगाया

कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है। लेकिन अब टोयोटा किर्लोस्कर इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी ने 6,500 टोयोटा ग्लैंजा को वापस मंगा लिया है।

Toyota Recalls 6,500 Glanza: टोयोटा ने 6,500 ग्लैंजा को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस मंगाया

कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि टोयोटा ग्लैंजा को इसके फ्यूल पंप में हुई गडबड़ी के चलते वापस मंगाया गया है। कंपनी का कहना है 2 अप्रैल 2019 से 6 अक्टूबर 2019 के बीच बनाई गईं टोयोटा ग्लैंजा में ही फ्यूल पंप को लेकर समस्या सामने आ रही है।

Toyota Recalls 6,500 Glanza: टोयोटा ने 6,500 ग्लैंजा को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस मंगाया

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का कहना है कि इन सभी टोयोटा ग्लैंजा को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर बुलाया गया है और यहीं इनकी जांच की जाएगी और समस्या पैदा कर रहे फ्यूल पंप को बदला जाएगा। इस समय सीमा में बनी ग्लैंजा के ग्राहकों को डीलरशिप के माध्यम से संपर्क किया जाएगा।

Toyota Recalls 6,500 Glanza: टोयोटा ने 6,500 ग्लैंजा को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस मंगाया

इसके बाद इन कारों को डीलरशिप पर ही बुलाया जाएगा और यहीं पर इनकी जांच होगी और इनके फ्यूल पंप बदले जाएंगे। आपको बता दें कि टोयोटा ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो का ही री-बैज वर्जन है।

Toyota Recalls 6,500 Glanza: टोयोटा ने 6,500 ग्लैंजा को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस मंगाया

साल 2018 में टोयोटा और मारुति सुजुकी ने एक एग्रीमेंट के तहत भारतीय बाजार में साझेदारी शुरू की थी, जिसके तहत दोनों कंपनियां अपनी कारों की तकनीक और वाहनों को री-बैज करके बेच सकते हैं। ग्लैंजा को कंपनी ने इसी एग्रीमेंट के बाद लॉन्च किया था।

Toyota Recalls 6,500 Glanza: टोयोटा ने 6,500 ग्लैंजा को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस मंगाया

बता दें कि हाल ही टोयोटा ग्लैंजा को भारत में लॉन्च किए हुए एक साल पूरा हुआ है और इस एक साल में कंपनी ने इस कार की 25,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं। हाल ही में कंपनी इस कार की कीमत में भी 3,000 रुपये से लेकर 26,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

Toyota Recalls 6,500 Glanza: टोयोटा ने 6,500 ग्लैंजा को फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस मंगाया

टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.98 - 8.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कार को 1.2-ली. माइल्ड-हाइब्रिड और पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। जहां हाइब्रिड इंजन 88.5 bhp पॉवर व 113 nm टॉर्क देता है, वहीं 1.2-ली. पेट्रोल इंजन 81.8 bhp पॉवर व 113 nm टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Recalls 6,500 Units Of Glanza Due To Faulty Fuel Pump Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 18:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X