Toyota Patents Four Wheel Turn: टोयोटा ने फोर व्हील टर्न तकनीक का कराया पेटेंट

टोयोटा को एक ग्लोबल वाहन निर्माता कंपनी के तौर पर जाना जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुए टोयोटा लगातार भविष्य की तकनीक पर निवेश करती नजर आ रही है। इसके साथ ही टोयोटा इलेक्ट्रिफिकेशन संबंधित रिसर्च में भी निवेश कर रही है।

Toyota Patents Four Wheel Turn: टोयोटा ने फोर व्हील टर्न तकनीक का कराया पेटेंट

बता दें कि मौजूदा समय में बहुत सी कंपनियां स्वास्थ्य संकट के चलते अपने कर्मचारियों को कम कर रही हैं। इस वक्त देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वाहन निर्माता कंपनियां आतंरिक दहन इंजन की जगह पर इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन की योजना बना रही हैं।

Toyota Patents Four Wheel Turn: टोयोटा ने फोर व्हील टर्न तकनीक का कराया पेटेंट

लेकिन इस योजना के तहत कंपनियों विभिन्न परिस्थितियों में मार्केट की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच अगर किसी कंपनी के पास एक नई और सफल तकनीक आ जाती है तो ऐसे में वह अन्य कंपनियों से आगे होती है और इस नई तकनीक पर निवेश करने के लिए प्रेरित करती हैं।

Toyota Patents Four Wheel Turn: टोयोटा ने फोर व्हील टर्न तकनीक का कराया पेटेंट

ध्यान देने वाली बात यह है कि एलोन मस्क द्वारा किए गए बहुत सारे संघर्षों के बावजूद कुछ साल पहले से ही टेस्ला को बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली है और कंपनी ने साबित किया है कि अब ग्राहक भविष्य में आगे की ओर देख रहे हैं और नई तकनीकों को अपना रहे हैं।

Toyota Patents Four Wheel Turn: टोयोटा ने फोर व्हील टर्न तकनीक का कराया पेटेंट

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में टोयोटा की पकड़ बहुत ही मजबूत है और कंपनी नई तकनीक पर निवेश करने से पीछे नहीं हटती है। इसी के चलते हाल ही में कंपनी ने यूएसपीटीओ (द यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस) के साथ एक पेटेंट के लिए आवेदन किया है।

Toyota Patents Four Wheel Turn: टोयोटा ने फोर व्हील टर्न तकनीक का कराया पेटेंट

गाड़ीवाड़ी के अनुसार यह पेटेंट उन दिलचस्प पेटेंट में से एक है, जिन्हें हमने पिछले एक दशक में देखा है, लेकिन इन सभी पेटेंट्स के व्यवसायी करण की उम्मीद थी। इस पेटेंट की बात करें तो कंपनी ने एक ऐसी तकनीक बनाई है, जिसकी मदद से तंग जगहों पर भी कार पार्क की जा सकती है।

Toyota Patents Four Wheel Turn: टोयोटा ने फोर व्हील टर्न तकनीक का कराया पेटेंट

इस तकनीक में वाहन के चारों पहिए 90 डिग्री तक घूम जाते हैं और वाहन को साइड की तरफ ले जा सकते हैं। आज के समय में जब सड़कों पर वाहन इतने ज्यादा हो गए हैं, कि पार्किंग की जगह की समस्या होती है। ऐसे में यह तकनीक बहुत ही काम आ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Patents Four Wheel Turn Technology For Easy Parking Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 27, 2020, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X