Toyota Subscription Plan Shortened: टोयोटा के सबस्क्रिप्शन प्लान के टेन्योर हुआ कम, जानें कितना

हाल के दिनों में व्हीकल ओनरशिप के विभिन्न विकल्पों ने गति पकड़ी है। कार निर्माता कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई इंडिया, फॉक्सवैगन, स्कोडा और जीप ने सबस्क्रिपशन और लीजिंग प्लान के तहत अपनी कारों को पेश किया है। इसके बाद हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भी इस स्कीम में प्रवेश किया है।

Toyota Subscription Plan Shortened: टोयोटा के सबस्क्रिप्शन प्लान के टेन्योर हुआ कम, जानें कितना

पिछले महीने ही टोयोटा ने अपने टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज विंग किंटो के साथ-साथ एएलडी ऑटोमोटिव और एसएमएएस ऑटो लीजिंग के जरिए सब्सक्रिप्शन और लीजिंग प्लान की घोषणा की थी। उस वक्त कंपनी ने 24 महीनों से 48 महीनों के लिए योजना की घोषणा की थी।

Toyota Subscription Plan Shortened: टोयोटा के सबस्क्रिप्शन प्लान के टेन्योर हुआ कम, जानें कितना

ताजा जानकारी के अनुसार टोयोटा ने आज अपनी कार सदस्यता सेवा को बढ़ावा देने के लिए माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी ने सबस्क्रिप्शन प्लान का टेन्योर 12 महीनों का कर दिया है।

Toyota Subscription Plan Shortened: टोयोटा के सबस्क्रिप्शन प्लान के टेन्योर हुआ कम, जानें कितना

यह उन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है जो टोयोटा की का खरीदने की योजना बना रहे हैं और विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो हाल ही लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर को खरीदना चाहते हैं। बता दें कि यह सेवा फिलहाल तीन शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए दी जा रही है।

Toyota Subscription Plan Shortened: टोयोटा के सबस्क्रिप्शन प्लान के टेन्योर हुआ कम, जानें कितना

टोयोटा 12 महीने और 18 महीने की छोटी सदस्यता अवधि प्रदान कर रही है। इस प्रकार ग्राहकों को 12, 18, 24, 36 या 48 महीनों में से सबसे फ्लेक्सिबल मेंबरशिप के कार्यकाल का चयन करने की सुविधा मिलती है। ग्राहक एक निश्चित मासिक किराये के साथ पसंदीदा एनुअल रनिंग किलोमीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Toyota Subscription Plan Shortened: टोयोटा के सबस्क्रिप्शन प्लान के टेन्योर हुआ कम, जानें कितना

इस रेंटल की लागत में रोड टैक्स, बीमा कवर, पंजीकरण और चयनित किमी रेंज के लिए वाहन के रखरखाव जैसे सभी टैक्स के साथ वाहन का उपयोग शामिल होगा। टोयोटा इन रेंटल प्रोग्राम्स को अपने प्रोडक्ट्स जैसे ग्लैंजा, टोयोटा यारिस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर के साथ पेश कर रही है।

Toyota Subscription Plan Shortened: टोयोटा के सबस्क्रिप्शन प्लान के टेन्योर हुआ कम, जानें कितना

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में सितंबर में हुई बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी है। बीते माह टोयोटा ने कुल 8,116 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। अगस्त 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 10,203 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Shortened Tenure Of Its Monthly Subscription Plans Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 8, 2020, 15:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X