Toyota Kirloskar Reopens Dealership: टोयोटा के 171 डीलरशिप खुले, रिटेल सेल्स सेवा भी हुई शुरु

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, पूरे भारत में 171 डीलरशिप का सञ्चालन शुरू कर दिया है और इसके साथ सर्विस सेंटर और आफ्टर सेल्स सर्विस को भी सुरु कर दिया है। कंपनी ने बताया कि देश भर में 146 सर्विस आउटलेट चालू कर दिए गए हैं।

Toyota Kirloskar Reopens Dealership: टोयोटा के 171 डीलरशिप खुले, रिटेल और आफ्टर सेल्स सेवा भी हुई शुरू

इस पर टिप्पणी करते हुए, टीकेएम के प्रबंध निदेशक, मसाकाज़ु योशिमुरा ने कहा, "हम सरकार की सतर्कता और कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए निर्णयों के लिए सरकार के आभारी हैं। वायरस को फैलने और महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लिया गया लॉकडाउन का फैसला आवश्यक था। सरकार ने सही समय पर तत्परता दिखाते हुए बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है।"

Toyota Kirloskar Reopens Dealership: टोयोटा के 171 डीलरशिप खुले, रिटेल और आफ्टर सेल्स सेवा भी हुई शुरू

उन्होंने बताया कि इन कठिन समय के दौरान हम ग्राहकों और हितधारकों के बीच विश्वास को फिर से स्थापित करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार को शुरू करने के साथ हम कर्मचारियों और ग्राहकों की सम्पूर्ण सुरक्षा का भी ख्याल रखेंगे।

Toyota Kirloskar Reopens Dealership: टोयोटा के 171 डीलरशिप खुले, रिटेल और आफ्टर सेल्स सेवा भी हुई शुरू

टोयोटा ने बताया कि लगभग 75 प्रतिशत कंपनी के आपूर्तिकर्ताओं को संचालन करने की अनुमति मिल गई है, जबकि शेष को जल्द ही आवश्यक अनुमति मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने 5 मई से संयंत्रों को खोल दिया है और उत्पादन चालू कर दिया है।

Toyota Kirloskar Reopens Dealership: टोयोटा के 171 डीलरशिप खुले, रिटेल और आफ्टर सेल्स सेवा भी हुई शुरू

टोयोटा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार सहायता प्रदान कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की है। टोयोटा कोविड-19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा इनसे जुड़े लोगों को पीपीई किट प्रदान कर रही है।

Toyota Kirloskar Reopens Dealership: टोयोटा के 171 डीलरशिप खुले, रिटेल और आफ्टर सेल्स सेवा भी हुई शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए फेस शील्ड का भी निर्माण कर रही है। कंपनी पुलिस अधिकारीयों और समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिल कर काम कर रही है।

Toyota Kirloskar Reopens Dealership: टोयोटा के 171 डीलरशिप खुले, रिटेल और आफ्टर सेल्स सेवा भी हुई शुरू

कंपनी जापान में बिकने वाली कार टोयोटा हैरियर को अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उतरने वाली है। टोयोटा इस कार का उत्पादन चीन की कंपनी जीएसी क्र साझेदारी में करेगी। बहार के बाजारों के लिए इस कार को फ्रोंटलैंडर के नाम से बेचा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirlosker reopens dealership retail sales. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X