Toyota Future Plans For India: टोयोटा साल 2023 तक 16 कार भारत में कर सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर अपनी नई एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर लॉन्च करने वाली है। इसके पहले ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति विटारा ब्रेजा का ही रीबैज वर्जन है।

Toyota Future Plans For India: टोयोटा साल 2023 तक 16 कार भारत में कर सकती है लॉन्च

यह कार टोयोटा किर्लोस्कर की भारतीय बाजार में 7वीं कार होने वाली है। लेकिन इतना ही नहीं टोयोटा किर्लोस्कर भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। टीम बीएचपी की एक रिपोर्ट अनुसार टोयोटा कर्लोस्कर साल 2022-23 तक अपने 16 वाहन भारतीय बाजार में उतारेगी।

Toyota Future Plans For India: टोयोटा साल 2023 तक 16 कार भारत में कर सकती है लॉन्च

टोयोटा इंडिया के इन 16 वाहनों में टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, टोयोटा आरएवी4, टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट और टोयोटा कोरोला क्रॉस का नाम शामिल हो सकता है। जानकारी के अनुसार इन 5 वाहनों को मारुति सुजुकी के साथ साझा भी किया जाएगा।

Toyota Future Plans For India: टोयोटा साल 2023 तक 16 कार भारत में कर सकती है लॉन्च

मौजूदा समय में टोयोटा किर्लोस्कर के पोर्टफोलियो में टोयोटा यारिस सेडान, इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा कैमरी और टोयोटा वेलफायर मौजूद है। मारुति सुजुकी से साझेदारी के बाद कंपनी के लाइनअप में टोयोटा ग्लैंजा भी जुड़ गई है।

Toyota Future Plans For India: टोयोटा साल 2023 तक 16 कार भारत में कर सकती है लॉन्च

अब इसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में टोयोटा अर्बन क्रूजर का नाम जुड़ने जा रहा है। इसके अलावा जानकारी के अनुसार टोयोटा, मारुति अर्टिगा पर आधारित एमपीवी और मारुति सियाज पर आधारित सेडान को भी अपने लाइनअप में शामिल करने की योजना बना रही है।

Toyota Future Plans For India: टोयोटा साल 2023 तक 16 कार भारत में कर सकती है लॉन्च

जानकारी के अनुसार टोयोटा, मारुति सुजुकी के साथ मिलकर हुंडई क्रेटा क्रॉसओवर की प्रतिद्वंद्वी कार पर भी काम कर सकती है। टोयोटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर की बात करें तो इस एसयूवी को कंपनी वेबसाइट या डीलरशिप से 11,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक कराया जा सकता है।

Toyota Future Plans For India: टोयोटा साल 2023 तक 16 कार भारत में कर सकती है लॉन्च

टोयोटा अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 104 बीएचपी की पॉवर और 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को आधुनिक एलआई-आयन बैटरी के साथ लाया जाएगा, जिसमें आईएसजी-इंटिग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Planning To Launch 16 Vehicle In India By 2023 Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 25, 2020, 15:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X