Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीएमके) ने पिछले महीने के अंत में इनोवा क्रिस्टा का नया वर्जन बाजार में पेश किया था। जहां इसके बेस जीएक्स वैरिएंट को 16.26 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट जेडएक्स को 24.33 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

आपको बता दें कि टोयोटा ने इस एमपीवी को जी, जी+, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स वैरिएंट में पेश किया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का यह पहला प्रमुख अपडेट है क्योंकि इसका दूसरा-जनरेशन साल 2016 से बेचा जा रहा है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

इनोवा क्रिस्टा लंबे समय से अपने सेगमेंट में एक लीडर है और घरेलू बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। बता दें कि इस कार की पहली जनरेशन लॉन्च के बाद से ही काफी सफल रही और करीब एक दशक तक बाजार में बिकी थी।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस कार की पिछले 15 सालों में कंपनी ने 8.8 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वैरिएंट को 20,000 रुपये से 70,000 रुपये की बढ़ी हुई कीमत पर उतारा है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

अब टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी नई टोयाटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के लिए एक्सेसरीज की एक पूरी रेंज पेश की है। इन एक्सेसरीज के इस्तेमाल से इस एमपीवी के लुक को और भी बेहतर बनाया जा सकता है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

जानकारी के अनुसार टोयोटा ने इन एक्सेसरीज को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है। इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की इन एक्सेसरीज की बात करें तो कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों के लिए एक्सेसरीज पेश की हैं।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

इन एक्सेसरीज में रूफ ऑर्नामेंट सिल्वर रूफरेल, एक्स्ट्रा लगेज के लिए रूफ रैक, विंडोज के लिए साइड वाइजर, क्रोम डोर हाउसिंग, साइड पी मोल्ड, साइड स्ट्रैप, व्हील आर्क मोल्डिंग और बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर शामिल है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

इसके अलावा बैक प्रोफाइल का लुक बेहतर बनाने के लिए रूफ स्पॉइलर गार्निश भी पेश किया गया है। इंटीरियर एक्सेसरीज की बात करें तो इसके लिए वेलकम डोर लैंप और वायरलेस चार्जिंग जैसी एक्सेसरीज पेश की गई हैं।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

अन्य एक्सेसरीज के तौर पर टोयोटा ने इस कार के लिए डिजिटल रिकॉर्डर और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम को पेश किया है। एक्सटीरियर की बात करें तो नई इनोवा क्रिस्टा में ट्रैपजोडियल पियानो ब्लैक कलर में फ्रंट ग्रिल दिया गया है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

इसकी ग्रिल में क्रोम की फिनिशिंग भी दी गई है। इसके साथ हेडलाइट में भी चरों तरफ क्रोम की लाइनिंग दी गई है। कार के बंपर को भी अपडेट किया गया है। बंपर पर फॉग लैंप को ट्रायंगल हाउसिंग के अंदर दिया गया है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

इंजन की बात करें तो नई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में पेश किया गया है। इस इंजन विकल्पों में पहला 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 166 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है।

Toyota Innova Crysta Facelift Accessories: टोयोटा ने पेश की नई इनोवा क्रिस्टा के लिए एक्सेसरीज की रेंज

वहीं दूसरा इंजन 2.4-लीटर डीजल इंजन है, जो कि 150 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इन दोनों ही इंजनों के साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Kirloskar Introduced Accessories Range For New Innova Crysta Facelift Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 19:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X