Toyota Innova Crysta Facelift Launched: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट हुई लाॅन्च, जानें क्या है नया

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस पॉपुलर एमपीवी को तीन वैरिएंट, जीएस, वीएक्स और जेडएक्स में लाया गया है। एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमत 16.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 24.33 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में डिजाइन अपडेट के साथ कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट हुई लाॅन्च, जानें क्या है नया

एक्सटीरियर की बात करें तो नए इनोवा क्रिस्टा में ट्रैपजोडियल पियानो ब्लैक कलर में फ्रंट ग्रिल दिया गया है। ग्रिल में क्रोम की फिनिशिंग भी दी गई है। इसके साथ हेडलाइट में भी चरों तरफ क्रोम की लाइनिंग दी गई है। कार के बंपर को भी अपडेट किया गया है। बंपर पर फॉग लैंप को ट्रायंगल हाउसिंग के अंदर दिया गया है।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट हुई लाॅन्च, जानें क्या है नया

कार में नए डायमंड कट ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा ओआरवीएम भी ड्यूल टोन रंग में दिया गया है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो टेल लाइट को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा रियर सेक्शन को क्लीन लुक दिया गया है। कुल मिलाकर कंपनी ने नए इनोवा क्रिस्टा को स्पोर्टी अंदाज में पेश किया है।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट हुई लाॅन्च, जानें क्या है नया

इंटीरियर की बात की जाए तो, अंदर भी काफी अपडेट किये गए हैं। कार में नए डैशबोर्ड के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी मिलता है। कार में कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से रियल टाइम ट्रैकिंग और जियोफेंसिंग जैसे फीचर इस्तेमाल किये जा सकते हैं।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट हुई लाॅन्च, जानें क्या है नया

टॉप वैरिएंट जेडएक्स में अपहोल्स्ट्री कैमल टैन रंग में दी गई है। कार में कार में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। नए मॉडल मेंसेफ्टी फीचर को भी अपडेट किया गया है। अब इनोवा क्रिस्टा में 7 एयरबैग दिए जा रहे हैं। इसके साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, फ्रंट क्लीयरेंस सोनार और एमआईडी भी दिया गया है ताकि तंग जगहों में भी आसानी से पार्किंग की जा सके।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट हुई लाॅन्च, जानें क्या है नया

नए क्रिस्टा को 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी पॉवर, वहीं डीजल इंजन 150 बीएचपी पॉवर प्रदान करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट हुई लाॅन्च, जानें क्या है नया

लगभग 15 साल पहले लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सेगमेंट में फीचर्स, स्पेस और उपयोगिता के मामले में सबसे आगे है। भारतीय बाजार में इस एमपीवी के सीधे मुकाबले में कोई अन्य एमपीवी नहीं है। नए मॉडल के साथ अब इसके लुक, फीचर और सेफ्टी को अपडेट कर दिया गया है। एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 43 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Innova Crysta facelift launched at Rs 16.26 lakh features specifications details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X