Toyota India Operations: टोयोटा ने पांच शहरों में 87 नए सर्विस केंद्र खोले, जानें

हाल ही में टोयोटा इंडिया ने देश के 87 नए इलाकों में अपने सर्विस सेंटर को शुरू किया है। नए सर्विस केंद्रों को हरियाणा, राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, और गुजरात में खोला गया है। टोयोटा ने बताया है कि साल के अंत तक कंपनी 80 नए केंद्रों को शुरू करेगी। कंपनी का कहना है कि देश के छोटे शहरों में भी टोयोटा ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में उन्हें कार की सर्विसिंग अथवा सेवा प्रदान करना कंपनी की जिम्मेदारी है।

Toyota India Operations: टोयोटा ने पांच शहरों में 87 नए सर्विस केंद्र खोले, जानें

छोटे शहरों में सर्विस केंद्र के खुलने से अब ग्राहकों को बहार नहीं जाना पड़ेगा। टोयोटा के इन नए केंद्रों में कारों की बिक्री नहीं की जाएगी बल्कि यहां कारों से जुड़ी सर्विस और ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यहां पर टोयोटा ग्राहक कार सर्विस से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन केंद्रों पर टोयोटा के स्टाफ को ट्रेनिंग भी दिया जाएगा।

Toyota India Operations: टोयोटा ने पांच शहरों में 87 नए सर्विस केंद्र खोले, जानें

बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने वेतनभोगी ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की है, जिसमें सरकारी और निजी संगठनों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। टोयोटा के स्पेशल ऑफर से वेतनभोगी ग्राहक कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स और आसान वित्त विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।

Toyota India Operations: टोयोटा ने पांच शहरों में 87 नए सर्विस केंद्र खोले, जानें

इस ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को टोयोटा की तरह से 3 महीने की ईएमआई हॉलिडे ऑफर भी दिया जा रहा है। वेतनभोगी ग्राहक सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्पेशल कैश पैकेज का लाभ कार खरीदने के लिए कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये की ब्याज मुक्त फेस्टिव एडवांस की घोषणा की है जिसका इस्तेमाल टोयोटा की कारों की बुकिंग के लिए किया जा सकता है।

Toyota India Operations: टोयोटा ने पांच शहरों में 87 नए सर्विस केंद्र खोले, जानें

इसके अलावा ग्राहक विभिन्न फाइनेंस विकल्पों का भी चुनाव कर टोयोटा की नई कार खरीद सकते हैं। टोयोटा के साथ साझेदारी में फाइनेंस कंपनियां कार की खरीद पर कम ब्याज दर और 7 साल तक के लिए एक्सटेंडेड लोन टेन्योर का फायदा उठा सकते हैं।

Toyota India Operations: टोयोटा ने पांच शहरों में 87 नए सर्विस केंद्र खोले, जानें

बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पिछले महीने 8.40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया कि टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग अगस्त में शुरू होने के बाद से ही इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Toyota India Operations: टोयोटा ने पांच शहरों में 87 नए सर्विस केंद्र खोले, जानें

टोयोटा अर्बन क्रूजर को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लाया है। जिस वजह से इसके स्टाइल में मारुति विटारा ब्रेजा के मुकाबले थोड़े बहुत बदलाव किये गये हैं। साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी बेहतरीन सेल्स व सर्विस सुविधा के साथ 1 लाख या 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota India opens service centres at 87 new locations details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 29, 2020, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X