Toyota India Special Service Offering: टोयोटा इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की दो नई सर्विसेज

कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने ग्राहकों की सुविधा और आसानी के लिए दो सर्विसेज की शुरुआत की है। टोयोटा इंडिया की इन सर्विसेज में फ्लेक्सिबल ईएमआई ऑप्शन और टोयोटा आधिकारिक व्हाट्सऐप शामिल हैं।

Toyota India Special Service Offering: टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के लिए शुरू की दो नई सर्विसेज

आपको बता दें कि टोयोटा ने नई फ्लेक्सिबल ईएमआई ऑप्शन सर्विस को इस लिए पेश किया है, जिससे उनके ग्राहकों की कार खरीदने की आकांक्षाएं पूरी हो सकें और साथ ही कार के रख-रखाव में भी मदद मिल सके।

Toyota India Special Service Offering: टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के लिए शुरू की दो नई सर्विसेज

इसके अलावा टोयोटा आधिकारिक व्हाट्सऐप को इसलिए पेश किया है, जिससे ग्राहकों से आसानी से संपर्क किया जा सके। टोयोटा की नई पेमेंट विकल्प के अंतर्गत ग्राहक टोयोटा का कोई भी वाहन या फिर सर्विस खरीद सकता है और उसे 3/6/9 या और माह की ईएमआई में रख सकता है।

Toyota India Special Service Offering: टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के लिए शुरू की दो नई सर्विसेज

आपको बता दें कि यह पेमेंट योजना में आपको कम ब्याज दर और कुछ मामलों में 100 प्रतिशत प्रसंस्करण शुल्क माफी जैसे लाभ मिलते हैं। इसके अलावा टोयोटा ने एक आधिकारिक व्हाट्सएप सेवा भी शुरू की है जो ग्राहकों और आम जनता के लिए शुरू की है।

Toyota India Special Service Offering: टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के लिए शुरू की दो नई सर्विसेज

इस सेवा के अंतर्गत ग्राहक या अन्य कोई भी पूछताछ कर सकता है, साथ ही अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके लिए आप मैसेज करके या मिस कॉल करके टोयोटा से संपर्क कर सकते हैं। इस व्हाट्सऐप से आपको कंपनी की कई सर्विस के बारे में पता चल सकता है।

Toyota India Special Service Offering: टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के लिए शुरू की दो नई सर्विसेज

इन सर्विस में नए वाहन को खरीदने के लिए डीटेल लेना, पुरानी कारों को खरीदना/बेचना या एक्सचेंज करना, सर्विस एपॉइंटमेंट बुक करना, ब्रेकडाउन सर्विस बुक करना या सर्विस के बारे में फीडबैक भी दिया जा सकता है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, नवीन सोनी ने इस बारे में जानकारी दी है।

Toyota India Special Service Offering: टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के लिए शुरू की दो नई सर्विसेज

उन्होंने कहा कि "हमारी नई ईएमआई योजनाएं हमारे ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम खरीदारी और सर्विसिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए पेश की गई हैं। इसके साथ ही हम 'आधिकारिक व्हाट्सएप सर्विस' की लॉन्च को लेकर भी काफी खुश हैं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota India Introduces Special Service Programs Ensuring Customer Convenience And Ease Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 9, 2020, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X