Toyota Inaugurates 401st Touchpoint: टोयोटा ने 401वां कस्टमर टचपाॅइंट का किया उद्घाटन, जानें

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी ने भारत में 400 से अधिक कस्टमर टचपॉइंट खोल लिए हैं। कंपनी ने हाल ही में कर्नाटक के बेल्लारी में 401वां कस्टमर टचपॉइंट का उद्घाटन किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने उत्तर-पूर्वी भारत में स्टॉक यार्ड शुरू किया है जिससे कंपनी को इस क्षेत्र में अपने कारों के स्टॉक को पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

Toyota Inaugurates 40st Touchpoint: टोयोटा ने 401वां कस्टमर टचपाॅइंट का किया उद्घाटन, जानें

टोयोटा भारत में अपने नेटवर्क में तेजी से विस्तार कर रही है। पिछले दो सालों के भीतर कंपनी ने चारों जोन में 100 से अधिक सेल्स एंड सर्विस टच पॉइंट शुरू किया है। कंपनी अपने सर्विस टच पॉइंट पर सभी मॉडलों की कारों की पेड अथवा फ्री सर्विसिंग और रिपेयर प्रदान कर रही है। कंपनी सभी टच पॉइंट पर गुणवत्ता के उच्च मानकों का अनुपालन कर रही है।

Toyota Inaugurates 40st Touchpoint: टोयोटा ने 401वां कस्टमर टचपाॅइंट का किया उद्घाटन, जानें

कंपनी ने बताया है कि छोटे शहरों में सर्विस केंद्र के खुलने से अब ग्राहकों को बहार नहीं जाना पड़ेगा। टोयोटा के इन नए केंद्रों में कारों से जुड़ी सर्विस और ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यहां पर टोयोटा ग्राहक कार सर्विस से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन केंद्रों पर टोयोटा के स्टाफ को ट्रेनिंग भी दिया जाएगा।

Toyota Inaugurates 40st Touchpoint: टोयोटा ने 401वां कस्टमर टचपाॅइंट का किया उद्घाटन, जानें

बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने वेतन भोगी ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की है, जिसमें सरकारी और निजी कंपनियों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। टोयोटा के स्पेशल ऑफर से वेतनभोगी ग्राहक कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स और आसान वित्त विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।

Toyota Inaugurates 40st Touchpoint: टोयोटा ने 401वां कस्टमर टचपाॅइंट का किया उद्घाटन, जानें

इस ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को टोयोटा की तरह से 3 महीने की ईएमआई हॉलिडे ऑफर भी दिया जा रहा है। वेतनभोगी ग्राहक सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्पेशल कैश पैकेज का लाभ कार खरीदने के लिए कर सकते हैं।

Toyota Inaugurates 40st Touchpoint: टोयोटा ने 401वां कस्टमर टचपाॅइंट का किया उद्घाटन, जानें

इसके अलावा ग्राहक विभिन्न फाइनेंस विकल्पों का भी चुनाव कर टोयोटा की नई कार खरीद सकते हैं। टोयोटा के साथ साझेदारी में फाइनेंस कंपनियां कार की खरीद पर कम ब्याज दर और 7 साल तक के लिए एक्सटेंडेड लोन टेन्योर का फायदा उठा सकते हैं।

Toyota Inaugurates 40st Touchpoint: टोयोटा ने 401वां कस्टमर टचपाॅइंट का किया उद्घाटन, जानें

बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पिछले महीने 8.40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया कि टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग अगस्त में शुरू होने के बाद से ही इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Inaugurates 401st customer touchpoint in India details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X