Toyota Fortuner Sporty Modification: टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिला नया स्पोर्टी अवतार, देखें तस्वीरें

भारत में टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मॉडिफिकेशन के लिए काफी पसंद किया जाता है। टोयोटा फाॅर्च्यूनर की सड़कों की अपनी अलग ही पहचान है। हाल ही में इस एसयूवी की स्पोर्टी वर्जन की तस्वीरें सामने आई है जिसमे इसे स्पोर्टी किट के साथ फिट किया गया है। यह किट टीआरडी स्पोर्टिवो फाॅर्च्यूनर मॉडल से प्रेरित है। यह स्पोर्ट्स किट कार के पॉवर और लुक को काफी बढ़ा रही है।

Toyota Fortuner Sporty Modification: टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिला नया स्पोर्टी अवतार, देखें तस्वीरें

कार के फ्रंट क्रोम ग्रिल को बदल कर स्पोर्टी पियानो ब्लैक ग्रिल लगाया गया है। बंपर में फॉगलाइट को नया पियानो ब्लैक केसिंग दिया गया है जो पहले से बड़ा और आकर्षक है। इसमें नया स्पोर्टी एयर इन्टेक ग्रिल और स्पोर्टी फ्रंट स्पॉइलर दिया गया है।

Toyota Fortuner Sporty Modification: टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिला नया स्पोर्टी अवतार, देखें तस्वीरें

साइड प्रोफाइल में नीचे ब्लैक स्ट्रिप देखने को मिलता है जो कार को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं। बैक प्रोफाइल की बात करें तो कार टेलगेट के ऊपर पियानो ब्लैक रंग का स्पॉइलर मिलता है साथ ही स्पॉइलर के दोंनो कोनो में एलईडी लाइट लगाया गया है। टेललाइट को भी नया एलईडी लुक दिया गया है। बूट दूर में क्रोम वर्क मिलता है।

Toyota Fortuner Sporty Modification: टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिला नया स्पोर्टी अवतार, देखें तस्वीरें

बैक बंपर को भी नया डिजाइन और लुक दिया गया है। इसमें पियानो ब्लैक रंग के स्पोर्टी हुड लगाया गया है। इसके साथ कार के स्टॉक अलॉय व्हील को भी बदल कर नया 18-इंच का ग्लॉसी अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

Toyota Fortuner Sporty Modification: टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिला नया स्पोर्टी अवतार, देखें तस्वीरें

टोयोटा फॉर्च्यूनर के मौजूदा मॉडल 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। फॉर्च्यूनर का 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी पॉवर और 245 न्यूटनमीटर टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि 2.8-लीटर डीजल इंजन 174 बीएचपी पॉवर और 420 न्यूटनमीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Toyota Fortuner Sporty Modification: टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिला नया स्पोर्टी अवतार, देखें तस्वीरें

फॉर्च्यूनर एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलता है। फॉर्च्यूनर, 2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव, दोनों ही विकल्पों में आती है।

Toyota Fortuner Sporty Modification: टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिला नया स्पोर्टी अवतार, देखें तस्वीरें

कंपनी ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट हो इसी महीने पेश किया है, यह कार 2021 में भारत में लॉन्च की जाएगी। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को कई बदलाव और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लाया गया है। इसमें नए डिजाइन के बम्पर, पहले से पतले हेडलैंप तथा उनके साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसमें पहले से बड़ा ग्रिल, एलईडी फाग लैंप, बड़ा एयर इन टेक तथा नीचे में स्किड प्लेट दिया गया हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Fortuner modified into new sporty SUV look features details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 20, 2020, 12:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X