Toyota Fortuner Legender: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर है एक बेहतरीन ऑफ-रोडर, सामने आया वीडियो

कुछ महीनों पहले ही टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वैरिएंट को थाईलैंड में फॉर्च्यूनर लेजेंडर के साथ लॉन्च किया था। आपको बता दें कि फॉर्च्यूनर लेजेंडर को भारत में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Toyota Fortuner Legender: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर है एक बेहतरीन ऑफ-रोडर, सामने आया वीडियो

हालांकि कंपनी की ओर से इस कार के भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन टोयोटा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर भारतीय बाजार में अपनी जगह बना सकती है।

Toyota Fortuner Legender: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर है एक बेहतरीन ऑफ-रोडर, सामने आया वीडियो

इंडिया-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बेहद सक्षम ऑफ-रोडर एसयूवी है, जिसे एक मोनोकोक आर्किटेक्चर के बजाय पारंपरिक लेडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसका लेजेंडर वेरिएंट भी इससे अलग नहीं होगा।

Toyota Fortuner Legender: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर है एक बेहतरीन ऑफ-रोडर, सामने आया वीडियो

हाल ही में थाईलैंड-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर एसयूवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस एसयूवी की ऑफरोडिंग क्षमता को दिखाया गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का यह वीडियो एडवेंचर डॉक्टर नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Toyota Fortuner Legender: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर है एक बेहतरीन ऑफ-रोडर, सामने आया वीडियो

वीडियो की शुरुआत में एक फॉर्च्यूनर लेजेंडर टूटी हुई पगडंडी पर चल रही है, जो कि इस एसयूवी के लिए कोई मुश्किल काम नहीं लग रहा है। इसके बाद इसे एक कीचड़ से भरे गंदे रास्ते का सामना करते हुए भी दिखाया गया है। इस दौरान यह कार बिना फिसलने पूरे रास्ते को पार कर जाती है।

इस कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन की फॉगलैंप हाउसिंग, होरिजॉन्टल एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ फ्रंट बंपर, 18-इंच के नए एलॉय व्हील और क्रोम गार्निश विंडो लाइन दी गई है।

Toyota Fortuner Legender: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर है एक बेहतरीन ऑफ-रोडर, सामने आया वीडियो

इसके इंजन की बात करें तो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में दो इंजन विकल्प 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। जहां इसका डीजल इंजन 201 बीएचपी पॉवर व 500 एनएम टॉर्क देता है, वहीं पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी पॉवर व 245 एनएम टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Fortuner Legender Off-Roading Capability Video Out Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 25, 2020, 17:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X