टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 के इंजन स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगी लॉन्च

टोयोटा फॉर्च्यूनर के बीएस6 मॉडल को कंपनी जल्द ही बाजार में लॉन्च कर सकती है, लेकिन इससे पहले ही इस एसयूवी के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने आई है।

टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 के इंजन स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगी लॉन्च

वहीं पूणे स्थित एक डीलरशिप की माने तो इस कार की बुकिंग 50,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ शुरू हो गई है। डीलरशिप के अनुसार इस कार की डिलीवरी मार्च तक शुरू की जा सकती है।

गाड़ीवाड़ी के अनुसार नई टोयोटा फॉर्च्यूनर बीएस6 को दो इंजन विकल्पों में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें पहला इंजन 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन हो सकता है, वहीं दूसरा 2.8 लीटर की डीजल इंजन हो सकता है, जो अभी इस्तेमाल किया जा रहा है।

टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 के इंजन स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगी लॉन्च

हालांकि इस कार के बीएस6 इंजन के पॉवर फिगर और परफॉर्मेंस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन वर्तमान में 2.7 लीटर का इंजन 164 बीएचपी का पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 के इंजन स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगी लॉन्च

वर्तमान समय में 2.8 लीटर के इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीलज वेरिएंट में यह कार 4 व्हील ड्राइव विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।

टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 के इंजन स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगी लॉन्च

माना जा रहा है कि नई टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 में कोई कॉस्मेटिक चेंज नहीं किए जाएंगे। नई फॉर्च्युनर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्टेरी, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज और 8-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर एजस्टेबल सीट जैसे फीचर्स हो सकते है।

इसके साथ ही नई फॉर्च्युनर बीएस6 में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा।

टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 के इंजन स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगी लॉन्च

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी एयबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हिपलैश कॉन्सेप्ट फ्रंट सीट, थ्री-प्वाइंट ईएलआर सीट बेल्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर और इमरजेंसी अनलॉकिंग सिस्टम के साथ स्पीड ऑटो लॉक दिया जाएगा।

टोयोटा फॉर्च्युनर बीएस6 के इंजन स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई फॉर्च्युनर की कीमत में 50,000 रुपये से 75,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। वर्तमान में बीएस4 फॉर्च्युनर की कीमत 28.18 लाख रुपये से 34.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Fortuner BS6 engine details revealed, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X