टोयोटा इटियोस व लिवा भारत में हुई बंद, जाने क्या है कारण

टोयोटा इटियोस व लिवा को भारत में बंद कर दिया गया है। कंपनी ने इन मॉडलों को हमेश भारतीय बाजार से हटा दिया है, इन्हें कोई नए वतार में नहीं लाया जाना है।

टोयोटा इटियोस व लिवा भारत में बंद कारण जानकारी

टोयोटा इटियोस को भारत में 2010 में उतारा गया था व कुछ समय बाद ही लिवा को बाजार में लाया गया था। लॉन्च के शुरूआती वर्ष में यह दोनों बेहद लोकप्रिय थी लेकिन समय के साथ इनकी मांग भी घट गयी।

टोयोटा इटियोस व लिवा भारत में बंद कारण जानकारी

इटियोस लिवा मॉडल को लाये जाने के एक साल के भीतर ही इसकी बिक्री 1 लाख यूनिट के पार पहुंच गयी थी। इस वजह से इसे अन्य देशों जैसे अर्जेंटीना, ब्राजील, साउथ अफ्रीका व इंडोनेशिया में उतारा गया था।

टोयोटा इटियोस व लिवा भारत में बंद कारण जानकारी

टोयोटा इटियोस व लिवा के नौ साल के लाइफ में इसे तीन बार अपडेट करके लाया गया लेकिन हर बार सामान्य अपडेट ही किये गए थे तथा कोई बड़े अपडेट नहीं लाये गए थे।

टोयोटा इटियोस व लिवा भारत में बंद कारण जानकारी

टोयोटा इटियोस को भारत में अधिकतर कैब चालकों द्वारा उपयोग किया जाता है, इसका बड़ा कारण स्मूथ इंजन, बेहतर माइलेज व शानदार स्पेस है। जिस वजह से यह अभी तक बाजार में टिकी हुई थी।

टोयोटा इटियोस व लिवा भारत में बंद कारण जानकारी

टोयोटा ने 2019 में इटियोस के 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,236 यूनिट तथा लिवा हैचबैक के 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9000 यूनिट बेचे है। अब इन्हें आगामी बीएस6 उत्सर्जन मानक की वजह से बंद किया जा रहा है।

टोयोटा इटियोस व लिवा भारत में बंद कारण जानकारी

टोयोटा इटियोस व लिवा को बीएस6 इंजन के साथ नहीं लाया जाएगा, ना ही बाद में इन्हें नए अवतार में लाया जाना है। इनके बंद होने के बाद टोयोटा ग्लैंजा कंपनी की सबसे सस्ती मॉडल हो गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Etios And Liva Discontinued In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X