Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के प्लांट का एक और कमर्चारी कोरोना पॉजिटिव

देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है तथा अब प्रतिदिन करीब 25,000 नए केस आ रहे हैं। कोरोना से ऑटो जगत भी अछूता नहीं है तथा अब तक टोयोटा सहित मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो जैसी कंपनियों के कमर्चारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट के कुल 14 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में टोयोटा के बिदाड़ी, कर्नाटक स्थित प्लांट में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब कंपनी के कुल 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, कंपनी ने बताया है कि उनका यह कर्मचारी आखिरी बार प्लांट 3 जुलाई को आया था।

Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट के कुल 14 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले कंपनी 13 कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाने की खबर आ चुकी है। कंपनी ने कहा कि वह सरकार द्वारा जारी किये अगये सभी निर्देशों का प्लान कर रही है, इसके साथ ही कर्मचारी के प्राथमिक रूप से कांटेक्ट में आये लोगों को क्वारंटाइन कर चुकी है।

Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट के कुल 14 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

टोयोटा ने कहा कि वहा प्रभावित हुए कर्मचारियों की पूरी तरह मदद करने वाली है। कंपनी हर दिन अपने काम करने की जगह को डिसइंफेक्ट कर रही है, खासकर इस केस में रिपोर्ट मिलते ही कर्मचारी के काम करने व उसके आस-पास की जगह को तुरंत डिसइंफेक्ट किया गया है।

Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट के कुल 14 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

काम करने की जगह पर सुरक्षा व सभी जरुरी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद ही कंपनी अपना काम शुरू करने वाली है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया जा रहा है। कंपनी ने अपने बयान में यह बात कही है।

Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट के कुल 14 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

बतातें चले कि एक कर्मचारी की मौत के बाद टोयोटा ने अपने प्लांट में काम को 6 जुलाई को एक दिन के लिए बंद रखा था। पूर्व में संक्रमित हुए कर्मचारियों के बारें में बतातें हुए कंपनी ने कहा कि 13 में से 5 कर्मचारी thik हो गये हैं तथा 14 दिन के होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे हैं।

Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट के कुल 14 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

कंपनी ने बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता के कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के तहत काम ले रही है। टोयोटा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कर्मचारियों को बचाने के लिए कंपनी ने अपने सभी प्लांट और दफ्तरों में सैनिटाइजर, कीटाणुनाशक स्प्रे, पीपीई किट की व्यवस्था की है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है।

Toyota Employee Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट के कुल 14 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

पिछले महीने हुंडई मोटर्स के चेन्नई प्लांट में तीन कर्मचारी और मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद बजाज ऑटो के अब तक 200 से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Employee Tests Positive For COVID-19. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 11, 2020, 14:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X