Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मेडिकल यूनिट

टोयोटा (TOYOTA) कोरोना महामारी के दौरान लगातार मदद के लिए सामने आई है। अब ऐसे समय में जहां देश में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ते जा रहा है तथा अधिक से अधिक टेस्ट की जरूरत पड़ रही है, कंपनी ने फिर से मदद के लिए आगे आई है।

Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मोबाइल मेडिकल यूनिट

टोयोटा ने हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर को राज्य में कोविड-19 की टेस्टिंग के बढ़ाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट दान किया है। इसे एक लैब की तरह उपयोग में लाया जाएगा, जहां पर कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा तथा जल्द ही परिणाम की जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मोबाइल मेडिकल यूनिट

इससे मोबाइल मेडिकल यूनिट से टेस्टिंग बढ़ाने में तो मदद मिलेगी ही इसके साथ ही परिणाम के इंतजार में लगने वाला समय भी कम होगा। इसके साथ ही इस वाहन को एक विशेष इलाके में ले जाकर भी टेस्ट किया जा सकता है जिससे लोगों को भी सहूलियत होगी तथा संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहेगा।

MOST READ: हाथ ना होते हुए भी चलाती है कार, आनंद महिंद्रा ने की तारीफMOST READ: हाथ ना होते हुए भी चलाती है कार, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मोबाइल मेडिकल यूनिट

जिन इलाकों में अस्पताल या किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन जगह पर जाकर भी काम किया जा सकता है। इससे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा सकती है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को टेस्ट करने का मकसद पूरा हो सके।

Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मोबाइल मेडिकल यूनिट

इस अवसर पर टोयोटा किरलोस्कर मोटर के डायरेक्टर, शेखर विश्वनाथन ने कहा कि "विश्व की सभी प्रभावित देश वायरस के अधिक फैलने की वजह से सही मेडिकल सपोर्ट व इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी से जूझ रहे हैं। भारत में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ते केस ने स्वास्थ सुविधाओं, खासकर टेस्टिंग पर काफी तनाव डाल दिया है।"

MOST READ: ट्रक चलाकर ही कमा लेते है करोड़ो रुपये, जीते है ऐसा लग्जरी जीवनMOST READ: ट्रक चलाकर ही कमा लेते है करोड़ो रुपये, जीते है ऐसा लग्जरी जीवन

Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मोबाइल मेडिकल यूनिट

उन्होंने आगे कहा कि "ग्राउंड पर लैब नेटवर्क को बढ़ाने के लिए मोबाइल यूनिट जैसे एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) बहुत ही जरुरी है। टेस्टिंग को बढ़ाने तथा कोविड के कर्व को गिराने के लिए सरकार व कॉर्पोरेट को हाथ मिलाना होगा।"

Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मोबाइल मेडिकल यूनिट

टोयोटा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कर्नाटक सरकार की पूरी मदद कर रही है तथा कंपनी ने कहा है कि कई क्षेत्रों में सरकार के साथ मिलकर काम करने वाली है। कंपनी ने इससे पहले भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था।

MOST READ: प्रधान मंत्री मोदी की नई बी777 प्लेन सिंतबर में होगी डिलीवरMOST READ: प्रधान मंत्री मोदी की नई बी777 प्लेन सिंतबर में होगी डिलीवर

Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc: टोयोटा ने कोविड-19 टेस्ट के लिए दान किया मोबाइल मेडिकल यूनिट

हाल ही में कंपनी ने 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी थी, इसके साथ ही मास्क उपलब्ध कराए थे। टोयोटा कोविड-19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा इनसे जुड़े लोगों को पीपीई किट उपलब्ध कराने वाली है। कंपनी अधिकारियों को 45 थर्मल स्कैनर देने वाली है जिनमें से 20 बैंगलोर पुलिस को तथा 25 प्रभावित अस्पतालों में दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Provides Mobile Medical Unit To IISc. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 13, 2020, 12:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X