Toyota Supports 25,000 Families With Safety Kits: टोयोटा ने 1 लाख लोगों को बांटी सेफ्टी किट

पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी लगातार फैलती जा रही है। इसी के चलते कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने अब तक परिवारों को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद की है। इस पहल के तहत कंपनी ने कई प्रोग्राम भी चलाए हैं। कंपनी ने 1 लाख लोगों की कोरोना से लड़ने में मदद की है।

Toyota Supports 25,000 Families With Safety Kits: टोयोटा ने 1 लाख लोगों को बांटी सेफ्टी किट

कंंपनी ने कोरोना के खिलाफ हो जंग में पहल करते हुए संजीवनी प्रोग्राम के तहत हेल्थ और हाइजीन किट बांटे थे। संजीवनी प्रोग्राम के तहत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 5,000 कर्मचारियों को हेल्थ और हाइजीन किट बांटे हैं। इन कर्माचारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने पड़ोस में इस किट का वितरण करेंगे।

Toyota Supports 25,000 Families With Safety Kits: टोयोटा ने 1 लाख लोगों को बांटी सेफ्टी किट

इस वितरण के माध्यम से कंपनी ने करीब 25,000 परिवारों या करीब 1 लाख लोगों को हेल्थ और हाइजीन किट पहुंचाई है। इस किट में सेनेटाइजर बोतल, थ्री-प्लाई फेसमास्क और हैंड-वॉश सोप को शामिल किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने वॉलेन्टियर प्रोग्राम को भी चलाया था।

Toyota Supports 25,000 Families With Safety Kits: टोयोटा ने 1 लाख लोगों को बांटी सेफ्टी किट

टोयोटा का कहना है कि इन सभी प्रोग्राम में कर्मचारियों को शामिल करने का मकसद यह था कि कर्मचारियों को हाइजीन की प्रैक्टिस हो सके और वह अपने पड़ोस में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर सकें।

Toyota Supports 25,000 Families With Safety Kits: टोयोटा ने 1 लाख लोगों को बांटी सेफ्टी किट

आपको बता दें कि हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने कर्नाटक मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 2 करोड़ रुपये का दान किया था। इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर ने कर्नाटक राज्य के सरकारी हेल्थ वॉलेन्टियर्स को 3,000 हजमत सूट भी बांटे थे।

Toyota Supports 25,000 Families With Safety Kits: टोयोटा ने 1 लाख लोगों को बांटी सेफ्टी किट

इसके साथ ही कंपनी ने लगभग 3,500 आवश्यक किट, 15,000 से अधिक सदस्यों को लाभान्वित करने के लिए दैनिक वेतन श्रमिकों को दिया था। टीकेएम ने राज्य पुलिस को सैनिटाइजर और मास्क के वितरण के अलावा राज्य में स्वास्थ्य विभाग का समर्थन करने के लिए 14 बसों को भी तैनात किया था।

Toyota Supports 25,000 Families With Safety Kits: टोयोटा ने 1 लाख लोगों को बांटी सेफ्टी किट

इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने राज्य में कोरोना वायरस के परीक्षण को बढ़ाने में मदद करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान को एक मोबाइल मेडिकल यूनिट भी सौंपी है। टोयोटा ने 45 थर्मल स्कैनर, 45,000 हैंड सैनिटाइज़र, 100 बेड, 100 रोगियों के लिए उपभोग्य सामग्रियों और अन्य चीजें भी मुहैया कराई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Distribute Health Hygiene Kits To 25000 Families To Fight Covid-19 Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 19, 2020, 16:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X