Toyota Camry BS6 Hybrid Car Launched In India: टोयोटा कैमरी बीएस6 हाइब्रिड कार भारत में हुई लाॅन्च

टोयोटा कैमरी के बीएस6 संस्करण को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने कैमरी बीएस6 को 37.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) की कीमत पर लॉन्च किया है। कैमरी बीएस6 संस्करण की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले 93,000 रुपये अधिक रखी गई है। कार को बीएस6 में अपग्रेड करने से लगत में आई वृद्धि के कारण कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है।

Toyota Camry BS6 Hybrid Car Launched in India: टोयोटा कैमरी बीएस6 हाइब्रिड कार भारत में हुई लाॅन्च

टोयोटा कैमरी एक हाइब्रिड कार है जिसमे इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है। कार में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 178 bhp पॉवर और 221 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं कार में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 120 bhp पॉवर और 202 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजिनों की क्षमता को मिला दिया जाए तो यह कार 218 bhp का पॉवर उत्पन्न करता है।

Toyota Camry BS6 Hybrid Car Launched in India: टोयोटा कैमरी बीएस6 हाइब्रिड कार भारत में हुई लाॅन्च

कंपनी इस कार में सिर्फ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प देती है। इसके अलावा इस कार को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड या आईसीई मोड या दोनों पर चलाया जा सकता है। टोयोटा कैमरी कंपनी के तरफ से एक प्रीमियम उत्पाद है जिसमे कई मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Toyota Camry BS6 Hybrid Car Launched in India: टोयोटा कैमरी बीएस6 हाइब्रिड कार भारत में हुई लाॅन्च

फीचर्स की बात करें तो कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर उपहोल्स्ट्री, एडजस्टिसबल ड्राइवर और रियर सीट, पावर्ड सनशेड, सनरूफ, एलईडी हेडलैंप और टेललाइट दिए गए हैं।

Toyota Camry BS6 Hybrid Car Launched in India: टोयोटा कैमरी बीएस6 हाइब्रिड कार भारत में हुई लाॅन्च

कार में ईको, नॉर्मल और पावर सहित तीन ड्राइविंग मोड मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से कार में 9 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट मिलता है। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, पार्क असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Toyota Camry BS6 Hybrid Car Launched in India: टोयोटा कैमरी बीएस6 हाइब्रिड कार भारत में हुई लाॅन्च

कार प्लेटिनम व्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक, बर्निंग ब्लैक, रेड मीका, फैंटम ब्राउन और ग्रेफाइट सहित 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। घरेलू बाजार में, कैमरी हाइब्रिड का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। इस कार का निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्कोडा सुपर्ब हो सकता है।

Toyota Camry BS6 Hybrid Car Launched in India: टोयोटा कैमरी बीएस6 हाइब्रिड कार भारत में हुई लाॅन्च

कंपनी ने पूरे भारत में 171 डीलरशिप का संचालन शुरू कर दिया है और इसके साथ सर्विस सेंटर और आफ्टर सेल्स सर्विस की सेवाओं को भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि देश भर में 146 सर्विस आउटलेट चालू कर दिए गए हैं। कंपनी ने 5 मई से संयंत्रों को खोल दिया है और उत्पादन चालू कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Camry Hybrid BS6 launched price update details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 20:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X