Toyota C-HR Spotted Testing In India: टोयोटा सी-एचआर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर अपनी नई क्रॉस ओवर कार टोयोटा सी-एचआर को भारत में लगातार टेस्ट कर रही है। कुछ समय पहले भी इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब एक बार फिर यह टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।

Toyota C-HR Spotted Testing In India: टोयोटा सी-एचआर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टेस्टिंग करते हुए इस कार की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। टीम बीएचपी द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस कार को पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया है। हालांकि इसके इन तस्वरों से इसकी डिजाइन और कुछ एलीमेंट्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Toyota C-HR Spotted Testing In India: टोयोटा सी-एचआर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इसके अगले हिस्से की बात करें तो यहां पर आप नए अलॉय व्हील्स को देख सकते हैं। यह टेस्ट म्यूल इसके चाइनीज वर्जन सी-एचआर जैसा ही दिखाई दे रहा है। यूरोपीय वैरिएंट के विपरीत, इस टेस्ट म्यूल में स्क्रॉल इंडीकेटर और स्ट्रिप ब्रेक लाइट नहीं दी गई हैं।

Toyota C-HR Spotted Testing In India: टोयोटा सी-एचआर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इसके बजाय इस कार में ब्रेक लाइट और टर्न इंडिकेटर्स दोनों के लिए डॉट एलईडी हैं। कार में रियर सेंटर रिफ्लेक्टर नहीं दिए गए हैं, लेकिन एक प्रमुख रियर स्पॉइलर का इस्तेमाल किया गया है। इस कैमोफ्लार्ज्ड टेस्ट म्यूल पर कॉन्टिनेंटल स्टिकर है, जो बताता है कि यह कुछ कम्पोनेंट्स का परीक्षण कर सकता है।

Toyota C-HR Spotted Testing In India: टोयोटा सी-एचआर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

आपको बता दें कि टोयोटा सी-एचआर को टीएनजीए (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस क्रॉसओवर को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। यह इंजन 144 बीएचपी की पॉवर और 188 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Toyota C-HR Spotted Testing In India: टोयोटा सी-एचआर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इस इंजन के साथ एक ई-सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है और यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। बता दें कि फेस्टिव सीजन के चलते टोयोटा किर्लोस्कर ने बिक्री को बढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ ऑफर्स पेश किए हैं।

Toyota C-HR Spotted Testing In India: टोयोटा सी-एचआर भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टोयोटा ने वेतनभोगी ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसमें सरकारी और निजी कर्मचारियों को शामिल किया गया है। टोयोटा के इस ऑफर से वेतनभोगी ग्राहक कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स और आसान वित्त विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota C-HR Crossover Spotted Testing In India Design Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 19, 2020, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X