टोयोटा की एमपीवी को मॉडिफाई कराकर बनाया रोल्स रॉयस, देखे तस्वीरें

आज तक हमने आपको कई तरह की मॉडिफाइड कारों के बारे में बताया है और उनकी तस्वीरें और वीडियो भी लेकर आए हैं। आज के समय में कारों को मॉडिफाई कराना बहुत ही आम हो गया है। लोग अपनी कारों को नया लुक देने के लिए उन्हें मॉडिफाइ कराते हैं।

टोयोटा की एमपीवी को मॉडिफाई कराकर बनाया रोल्स रॉयस, देखे तस्वीरें

कुछ लोग अपनी कार को किसी स्पोर्ट कार में तब्दील कराते हैं, जो कोई अपने मन मुताबिक उसे लुक देता है। लेकिन आज हम आपको टोयोटा की एक एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मॉडिफाई करके रोल्स रॉयस जैसी दिखने वाली लग्जरी कार बना दिया गया है।

टोयोटा की एमपीवी को मॉडिफाई कराकर बनाया रोल्स रॉयस, देखे तस्वीरें

आपको बता दें कि यह कार जापान के कार कस्टम हाउस वीलसाइड द्वारा मॉडिफाई की गई है। इस कस्टम हाउस को अपने क्रिएटिव काम के लिए ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में बहुत अच्छी तरह से जाना जाता है। इस कस्टम हाउस ने कई बेहतरीन कारों को मॉडिफाई किया है।

टोयोटा की एमपीवी को मॉडिफाई कराकर बनाया रोल्स रॉयस, देखे तस्वीरें

इनमें से एक कार को जो कि मज्डा आरएक्स-7 है, उसे भी वीलसाइड ने मॉडिफाई किया था और इस कार का इस्तेमाल फास्ट एंड फ्यूरिअसः टोक्यो ड्रिफ्ट फिल्म में किया गया था। इस कार को फिल्म में हान नाम के किरदार ने चलाया था.

टोयोटा की एमपीवी को मॉडिफाई कराकर बनाया रोल्स रॉयस, देखे तस्वीरें

लेकिन अब वीलसाइड अपनी कलाकारी का एक नया नमूना पेश किया है। बता दें कि वीलसाइ़ड के नए कस्टमाइजेशन में एक टोयोटा अल्फार्ड को मॉडिफाई किया गया है, जिसके फ्रंट फेसिया को मॉडिफाई करके रोल्स रॉयस के फ्रंट फेस जैसा बनाया गया है।

टोयोटा की एमपीवी को मॉडिफाई कराकर बनाया रोल्स रॉयस, देखे तस्वीरें

इस किट को कस्टम हाउस ने डॉमिनेटर का नाम दिया है और इसके पीछे एक अच्छा कारण भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कार की यह किट इसके फ्रंट को ऊंचा रखती है और इसके साथ ही कार को सड़क पर पर्याप्त जगह भी प्रदान करती है।

टोयोटा की एमपीवी को मॉडिफाई कराकर बनाया रोल्स रॉयस, देखे तस्वीरें

बता दें कि इस किट को टोयोटा अल्फार्ड की पहली जनरेशन पर लगाया गया है। इस किट को लगाने के बाद इसका फ्रंट फेस पूरी तरह से बदल गया है। इस कार का फ्रंट हिस्सा रोल्स रॉयस की कल्लीनन एसयूवी और फैंटम का मिला-जुला लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Alphard MPV modified into Rolls Royce by Japanese custom house details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 29, 2020, 16:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X