Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

देश भर में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है और टोयोटा का प्लांट भी इससे बहुत हद तक प्रभावित है। आये दिन इस प्लांट के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं, कंपनी ने अब पिछले तीन में 16 नए कोरोना के केस की पुष्टि की है।

Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट से 16 नए कोरोना केस सामने आये हैं जिसमें से बारह कंपनी के कर्मचारी, तीन अप्रेंटिस तथा एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी है। इससे पहले कंपनी ने 30 जुलाई को तीन व 31 जुलाई को दस नए केस की पुष्टि की थी ।

Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

बतातें चले कि नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों ने 21, 23, 24, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई व 1 अगस्त को आखिरी बार काम पर आये थे। प्लांट से ढेरो केस निकलने के बाद भी कंपनी ने काम नहीं रोका है लेकिन प्लांट में सभी सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं।

Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

कंपनी ने इन प्रभावित कर्मचारियों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों को कांटेक्ट ट्रेसिंग करके क्वारंटाइन में भेज दिया है, यह सरकार के निर्देशानुसार किये गये हैं। इसके साथ ही कंपनी प्रभावित कर्मचारियों के इलाज के दौरान सभी संभव मदद प्रदान कर रही है।

Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

टोयोटा सरकार द्वारा जारी किये गये सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए काम जारी रखने वाली है। इसके साथ ही कंपनी सभी जगह को समय-समय पर डीप क्लीन व डिसइन्फेक्ट कर रही है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

टोयोटा, कोरोना से प्रभावित हुए कर्मचारियों तथा उनके परिवारों से लगातार संपर्क में भी है ताकि स्थिति से बिना कोई समस्या के निपटा जा सके। इस अवसर पर कंपनी ने बताया कि उनके 56 कर्मचारी जो कोरोना से प्रभावित थे, वह ठीक हो गये हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।

Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

अब वह लोग 14 दिन होम क्वारंटाइन काट रहे हैं। अनुमान है कि क्वारंटाइन खत्म होने के बाद वह काम पर फिर से लौट सकते हैं। देश भर में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और स्थिति नियंत्रण से बाहर होते जा रही है।

Toyota Employees Tests Positive For COVID-19: टोयोटा के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये

यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जब कंपनी भारत में एक नई वाहन लाने वाली है जिसे अर्बन क्रूजर नाम दिया गया है। हाल ही में इसका पहला टीजर जारी किया गया है। हालांकि इसका निर्माण मारुति सुजुकी के प्लांट में किया जाएगा इस वजह से इसके प्रोडक्शन को लेकर कोई परेशानी नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Employees Tests Positive For COVID-19.Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 5, 2020, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X