Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में भी मारुति ऑल्टो बिक्री में रही नंबर वन

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाया गया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अब हटने लगा है, जिसके चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के अपने ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। हाल ही में सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने जून 2020 की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट

कोरोना लॉकडाउन के बावजूद इस माह बिक्री के मामले में हैचबैक कारों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि ईयर-ऑन-ईयर बिक्री की बात करें इनकी बिक्री में काफी गिरावट आई है। आंकड़ों की बात करें तो इस माह सभी कंपनियों की हैचबैक कारों की कुल 1,16,928 यूनिट कारों बेचा गया है।

Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी की सबसे किफायती हैचबैक कार मारुति ऑटो हमेशा से ही पहले नंबर पर रही है। जून 2020 में इस कार की कुल 7,298 यूनिट बेची गई हैं, जबकि पिछले साल इसी माह ऑल्टो की 18,733 यूनिट बेची गईं थीं।

Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट

मारुति की ही दूसरी हैचबैक कार वैगनआर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस माह इस कार की 6,972 यूनिट बेची गई हैं, जबकि पिछले साल इसी माह कंपनी ने वैगनआर की 10,228 यूनिट बेची थीं। जून 2020 में इस कार की बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट

वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर भी मारुति की ही कारें क्रमशः मारुति बलेनो और मारुति सेलेरियो का नाम है। जहां बलेनो के पिछले माह 4,300 यूनिट बेचे गए हैं, वहीं सेलेरियो के 4,145 यूनिट बेचे गए हैं। पिछले साल इसी माह बलेनो के 13,689 यूनिट बेची गईं थीं।

Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट

वहीं सेलेरियो के जून 2019 में कुल 4,871 यूनिट बेची गईं थीं। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर टाटा का टियागो ने अपनी जगह बनाई है। पिछले माह कंपनी ने टियागो के 4,079 यूनिट बेचे थे, जबकि पिछले साल इसी माह में इस कार के 4,069 यूनिट बेचे गए थे।

Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट
Rank Model June 2020 June 2019 Growth (%)
1 Maruti Alto 7,298 18,733 -61
2 Maruti WagonR 6,972 10,228 -32
3 Maruti Baleno 4,300 13,689 -69
4 Maruti Celerio 4,145 4,871 -15
5 Tata Tiago 4,069 5,537 -27
6 Maruti Swift 4,013 16,330 -75
7 Hyundai Grand i10 3,593 6,907 -48
8 Maruti S-Presso 3,160 - -
9 Tata Altroz 3,104 - -
10 Hyundai Elite i20 2,718 9,271 -71
11 Renault Kwid 2,441 4,360 -44
12 Hyundai Santro 1,513 4,141 -63
Top-Selling Hatchbacks In India In June 2020: जून 2020 में हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट

छठे नंबर पर बात करें तो मारुति की ही स्विफ्ट का नाम आता है। कंपनी ने पिछले माह इस कार की 4,013 यूनिट बेची हैं, वहीं पिछले साल इसी माह कंपनी ने इस कार की 16,330 यूनिट बेची थीं। कंपनी की माने तो इस कार की बिक्री में 75 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling Hatchback India June Maruti Alto WagonR Best Sellers Report, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X