Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

देश में जून से नवंबर 2020 तक सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट सामने आ गयी है और इसमें मारुति स्विफ्ट पहले नंबर पर है, और टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी 7 कारें शामिल है, इसके साथ ही हुंडई की दो मॉडल व किया की लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस भी शामिल है।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

जेएटीओ डायनामिक्स द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट में मारुति स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है। हर महीने के औसत बिक्री के लिहाज से यह लिस्ट तैयार की गयी है। मारुति स्विफ्ट की पिछले छह महीनों में औसतन प्रति महीने 15,798 यूनिट बेचीं गयी है, कई सालों के बाद भी यह हैचबैक पहले नंबर पर है।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

दूसरे स्थान पर मारुति वैगनआर रही है जिसकी 14,466 यूनिट प्रति महीने, तीसरे स्थान पर मारुति अल्टो रही है जिसकी प्रति महीने 14,461 यूनिट तथा चौथे स्थान पर मारुति बलेनो रही है जिसकी 14,316 यूनिट बेचीं गयी है। सभी कार की औसत बिक्री 14,000+ यूनिट रही है।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

पांचवें स्थान पर हुंडई क्रेटा रही है, नए अवतार में आने के बाद इसकी बिक्री शानदार चल रही है। हुंडई क्रेटा की औसतन 11,480 यूनिट रही है, इस वजह से भी यह अपने सेगमेंट में पहले स्थान रही है। कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में नई क्रेटा का बड़ा योगदान रहा है।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

मारुति सुजुकी का डिजायर छठवें स्थान पर रही है, इसकी औसतन 11,328 यूनिट बेची गयी है। वहीं मारुति ईको की 9522 यूनिट बेचीं गयी है। हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की औसतन 9380 यूनिट बेची गयी है, कंपनी ने इस मॉडल को भी नए अवतार में लाया गया है।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

किया मोटर्स ने इस साल सेल्टोस के साथ प्रवेश किया है जिसकी बिक्री शानदार रही है, इस एसयूवी की औसतन 8871 यूनिट बेचीं गयी है। शुरुआत में इसकी बिक्री शानदार रही है लेकिन नई क्रेटा के आने के बाद इसकी बिक्री में थोड़ी कमी दर्ज की गयी है।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

आखिरी स्थान पर मारुति सुजुकी की लोकप्रिय एमपीवी अर्टिगा रही है, जिसकी औसतन 8067 यूनिट बेची गयी है। पिछले 6 महीनों में 14 लाख से अधिक कारें भारतीय बाजार में बेचीं गयी है, टॉप सेलिंग मॉडल में कोई बड़े बदलाव नहीं आये हैं।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

कारों की कुल बिक्री में 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हैचबैक मॉडलों की है। स्विफ्ट जैसे मॉडल 15 साल से देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है, वहीं अल्टो व वैगनआर जैसे मॉडल भी लंबे समय से चले आ रहे हैं। बलेनो को कुछ सैलून पहले ही लाया गया है।

Top Selling Model Of 2020: मारुति स्विफ्ट बनी 2020 की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल

वैसे तो मारुति सुजुकी की बाजार में हिस्सेदारी में इस साल थोड़ी कमी आई है लेकिन कंपनी के मॉडल्स अभी भी लोगों के बीच लोकप्रिय विकल्प बने हुए हैं। हुंडई भी बिक्री को बनाये रखनें के लिए पूरी मेहनत कर रही है और आई10 व क्रेटा जैसे मॉडल छाये हुए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling Model Of 2020: Maruti Swift Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 13:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X