Most Useful Car Accessories Under Rs 1,000: ये कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आएंगी, जानें कैसे

आज के समय में लोग अपनी कारों को मॉडिफाई कराना काफी पसंद करते हैं, लेकिन बार मॉडिफिकेशन इतनी महंगी पड़ती है, कि लोग इससे पीछे हट जाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी कार को एक बेहतर लुक दे सकते हैं और साथ ही ये काफी सस्ती भी हैं।

Most Useful Car Accessories Under Rs 1,000: ये कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आएंगी, जानें कैसे

1. एलईडी एम्बिएंट लाइट्स

आज के समय में कंपनियां अपनी हर सेगमेंट की कार में एम्बिएंट लाइट्स का इस्तेमाल कर रही हैं। हालांकि यह फीचर कंपनी की टॉप मॉडल कार में ही देखने को मिलता है। तो अगर आप किसी कार का टॉप मॉडल नहीं ले रहे हैं तो आप इसे आफ्टर मार्केट लगवा सकते हैं।

Most Useful Car Accessories Under Rs 1,000: ये कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आएंगी, जानें कैसे

2. बूट ऑर्गनाइजर

कई बार ऐसा होता है कि कार में छोटे सामनों को रखने की जगह नहीं होती है और सामान एडजस्ट नहीं हो पाता है। ऐसे में आप बूट ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी पिछली सीट के पीछे फिट हो सकता है और आप इसमें अपने छोटे सामान आसानी रख सकते हैं।

Most Useful Car Accessories Under Rs 1,000: ये कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आएंगी, जानें कैसे

3. वैक्यूम क्नीलर

कार चलान के साथ-साथ कार की सफाई भी बेहद जरूरी है। कई बार आप खूब मेहनत से कार की सफाई करते हैं, लेकिन कई तंग जगहों आप अपने हाथों से सफाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप एक पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी को साफ रख सकते हैं।

Most Useful Car Accessories Under Rs 1,000: ये कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आएंगी, जानें कैसे

4. ह्यूमिडिफायर और रिफ्रेशर

कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय तक कार का केबिन बंद रहने पर इसमें एक तरह की स्मेल आने लगती है, जो कि बहुत ही खराब लगती है। इसके स्मेल को खत्म करने के लिए आप एक अच्छे ह्यूमिडिफायर और रिफ्रेशर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Most Useful Car Accessories Under Rs 1,000: ये कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आएंगी, जानें कैसे

5. इलेक्ट्रिक कॉफी मग

ट्रैवलिंग कई बार लोगों के लिए काफी थकावट भरी हो जाती है और कार में नींद आने की भी समस्या होने लगती है। ऐसे अगर कार चालक को नींद आ जाए तो यह कार में मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे में अपने आप को रीफ्रेश करने के लिए आप कार में इलेक्ट्रिक कॉफी मग रख सकते हैं।

Most Useful Car Accessories Under Rs 1,000: ये कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आएंगी, जानें कैसे

6. कार सीट ऑर्गनाइजर

जब कोई भी कार में लंबी यात्रा के लिए निकलता है तो ऐसे में अपने साथ ज्यादा से ज्यादा जरूरी सामान साथ लेकर चलता है। ऐसे में कई बार सामान को सेट करने में काफी दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में आप सीट ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप स्पेस को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Must Have Car Accessories Priced Under Rs 1000 Tyre Inflator Ambient Lighting Stop Lamps More, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X