Top Exported Cars From India: यह कारें भारत से सबसे अधिक हुई एक्सपोर्ट, जानें आंकड़े

भारत में कार कंपनियां सालाना हजारों यूनिट कारों का एक्सपोर्ट करती हैं। भारत में कार कंपनियां निर्माण के साथ एक्सपोर्ट करने के लिए भी जानी जाती हैं। कोरोना माहमारी के दौरान एक तरह जहां घरेलू कार बाजार सुधर रहा है, वहीं निर्यात में अभी मंदी जारी है। पिछले साल के मुकाबले कारों का निर्यात आधा रह गया है।

Top Exported Cars From India: यह कारें भारत से सबसे अधिक हुई एक्सपोर्ट, जानें आंकड़े

यहां हम बात करने वाले हैं टॉप 6 कारों के बारें में जिनका अप्रैल से जून 2020 के बीच सबसे अधिक निर्यात किया गया है। देश से सबसे अधिक निर्यात होने वाली कार वोक्सवैगन वेंटो है। अप्रैल से जुलाई 2020 तक कुल 8,983 यूनिट के साथ सबसे अधिक निर्यात होने वाली कार है।

Top Exported Cars From India: यह कारें भारत से सबसे अधिक हुई एक्सपोर्ट, जानें आंकड़े

फोर्ड ईकोस्पोर्ट निर्यात के मामले में दूसरे स्थान पर है। अप्रैल से जून 2020 के बीच फोर्ड इकोस्पोर्ट की 8,850 यूनिट को निर्यात किया गया है। इकोस्पोर्ट के निर्यात में अप्रैल-जुलाई 2019 के निर्यात के मुकाबले 61.1 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।

Top Exported Cars From India: यह कारें भारत से सबसे अधिक हुई एक्सपोर्ट, जानें आंकड़े

किया भारत से सेल्टोस की 7,800 इकाइयों को निर्यात करने में सक्षम रही, जिससे यह कार सबसे अधिक निर्यात होने वाली तीसरी कार बन गई है।

Top Exported Cars From India: यह कारें भारत से सबसे अधिक हुई एक्सपोर्ट, जानें आंकड़े

चौथे स्थान पर जनरल मोटर्स है, जो अब भारत में परिचालन नहीं करती है, लेकिन निर्यात के लिए विशेष रूप से कंपनी देश में कार उत्पादन करती है।

Top Exported Cars From India: यह कारें भारत से सबसे अधिक हुई एक्सपोर्ट, जानें आंकड़े

कंपनी शेवरले बीट हैचबैक की 7,781 इकाइयों को विदेशी बाजारों में भेजने में सफल रही, ईयर-ऑन-ईयर बिक्री के आधार पर 71 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल से जुलाई 2019 तक 26,842 यूनिट कारों की बिक्री की गई थी।

Top Exported Cars From India: यह कारें भारत से सबसे अधिक हुई एक्सपोर्ट, जानें आंकड़े

हुंडई वरना ने भी निर्यात में 75.2 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 24,384 यूनिट की तुलना में सिर्फ इस साल सामान अवधि में 6,049 यूनिट रही। मारुति एस-प्रेसो और हुंडई औरा, क्रमशः 4,055 और 3,006 यूनिट के निर्यात की मात्रा में कामयाब रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top exported cars from India Volkswagen Vento, Kia Seltos, Ford Ecosport details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 27, 2020, 13:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X