Top Car News Of The Week: किया सॉनेट से लेकर हुंडई क्रेटा की बुकिंग तक, जानें

बीता हफ्ता ऑटो जगत के लिए बेहतर रहा है, जो कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से लगातार बेहतर होते जा रहा है। बीते हफ्ते की नए मॉडल की बुकिंग जहां नए आकड़े छु रही है, वहीं जल्द ही आने वाले मॉडल की टेस्टिंग लगातार जारी है।

आइये जानते हैं पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज के बारें में:

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज इस हफ्ते की जानकारी

5. टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट

टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया गया है। टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट के फिलीपींस में लॉन्च के बाद इसे भारत में भी उतारने तैयारी हो रही है। जानकारी के अनुसार यारिस फेसलिफ्ट को इस साल के अंत में या फिर 2021 के शुरुआत में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज इस हफ्ते की जानकारी

4. निसान मैग्नाइट टेस्टिंग

निसान अपनी सब-4-मीटर एसयूवी निसान मैग्नाइट को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए कंपनी लगातार इस कार को रोड टेस्ट कर रही है। पहले कई बार निसान मैग्नाइट को रोड टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज इस हफ्ते की जानकारी

3. हुंडई क्रेटा बुकिंग

हुंडई ने घोषणा की है कि कंपनी ने अब तक क्रेटा एसयूवी के 55,000 यूनिट से अधिक की बुकिंग कर ली है। हुंडई क्रेटा न्यू जनरेशन को मार्च में लॉकडाउन के घोषणा के पहले लॉन्च किया गया था। तीन महीनों के लॉकडाउन के बावजूद भी क्रेटा की बुकिंग काफी बेहतर रही है। हुंडई न्यू जनरेशन क्रेटा की अबतक 20,000 से अधिक यूनिट की बिक्री कर चुकी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज इस हफ्ते की जानकारी

2. किया सॉनेट बुकिंग

किया मोटर्स भारत में सॉनेट को 7 अगस्त को पेश करने वाली है और उसी दिन से ही इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है। किया सॉनेट की अनाधिकारिक बुकिंग देश भर के डीलरशिप में शुरू कर दी गयी है। किया सॉनेट को 25,000 रुपये की बुकिंग अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज इस हफ्ते की जानकारी

1. मोस्ट सर्च कार

भारत में इन्टरनेट पर जनवरी से जून 2020 के बीच किया सेल्टोस सबसे अधिक सर्च की जाने वाली कार रही है, इसके बाद टाटा अल्ट्रोज, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर, टाटा टियागो, जीप कम्पास, महिंद्रा एक्सयूवी300, महिंद्रा स्कॉर्पियो व महिंद्रा एक्सयूवी500 है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज इस हफ्ते की जानकारी

वहीं ब्रांड की बात करें तो सबसे अधिक सर्च की जाने वाली ब्रांड में सबसे पहले स्थान पर लैम्बोर्गिनी है, सामान्य कार कंपनी की लिस्ट में मारुति सुजुकी व टाटा मोटर्स है। इसके बाद हुंडई, किया मोटर्स, होंडा, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर व रोल्स रोयस है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Car News Of The Week. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 1, 2020, 20:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X