Just In
- 1 hr ago
2021 ICOTY Awards: नई हुंडई आई20 बनी 2021 इंडियन कार ऑफ द ईयर, जानें
- 1 hr ago
Vivek Oberoi Shows Challan Receipt: विवेक ओबेरॉय ने कहा, “पावती कट गई है”, दिखाया बाइक का चालान
- 1 hr ago
Maruti Swift Facelift Delivery: नई मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट की डिलीवरी भारत में हुई शुरु, देखें तस्वीरें
- 2 hrs ago
Hyundai Bayon Launch Date Revealed: हुंडई बेयोन 2 मार्च को होगी पेश, होगी स्पोर्टी अंदाज वाली किफायती कार
Don't Miss!
- News
Covid-19: 10 राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामलों के पीछे SARS-CoV-2 म्यूटेशन नहीं, ये है वजह
- Sports
'फ्लॉप शो' के बाद क्या भारत में दोबारा होगा पिंक बॉल टेस्ट? BCCI खुद नहीं है उत्सुक
- Finance
Jio का जबरदस्त ऑफर : 2 साल तक Free मिल रहा सबकुछ, नया फोन भी पाएं गिफ्ट में
- Lifestyle
सुष्मिता, कियारा और ज़रीन खान ने ब्लैक आउटफिट में किया रॉक
- Movies
एक ही फ्रेम में नजर आए सलमान खान, गोविंदा से लेकर श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, 'Mega सेल्फी'
- Education
UKPSC ACF Mains Admit Card 2021 Download Link: यूकेपीएससी एसीएफ मेन्स एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Top 5 Safest Cars In India: ये हैं देश की 5 सबसे सुरक्षित कार, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
भारतीय बाजार में लगातार ऑटोमोबाइल कंपनियां नई कारों को पेश कर रही हैं। इन नई कारों को बेहतरीन फीचर्स और कम्फर्ट के साथ पेश किया जा रहा है। लेकिन इनके अलावा जो बहुत जरूरी चीज है, वह है सेफ्टी। यहां हम आपको भारत में मौजूद 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि कारों के सेफ्टी फीचर्स और वह लोगों के लिए कितनी सुरक्षित है, इसकी जांच करना ग्लोबल एनसीएपी का काम है। ग्लोबल एनसीएपी कारों की सेफ्टी को कई मानकों के आधार पर टेस्ट करता है और उन्हें 1 से 5 स्टार के बीच रेटिंग देता है।

5. टाटा टिगोर/टियागो
हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी ने उन कारों की लिस्ट जारी की थी, जिनका क्रैश टेस्ट किया गया था। इस लिस्ट में टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान और टियागो हैचबैक ने 5वां स्थान हासिल किया है। इन दोनों को ही क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिए 4 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार दिए गए हैं।
MOST READ: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, बीएस4 वाहनों को मिलेंगे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

4. नई 2020 महिंद्रा थार
नई 2020 महिंद्रा थार को अक्टूबर माह की शुरुआत में ही बाजार में उतारा गया था। लॉन्च के बाद से ही इस कार को लोगों ने बेहद पसंद किया है। अब इस कार ने एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में भी संतोषजनक परिणाम हासिल किए हैं। इस को वयस्क सुरक्षा के लिए 4 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी 4 स्टार दिए गए हैं।

3. टाटा नेक्सन
टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन ने इस लिस्ट में टॉप 3 में जगह पाई है। एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को वयस्कों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार दिए गए हैं। हालांकि इसके एक अन्य टेस्ट में इसे वयस्क सुरक्षा के लिए 4 स्टार और बच्चों की सरक्षा के लिए 3 स्टार दिए गए हैं।
MOST READ: नई वोल्वो एस60 का हुआ खुलासा, 21 जनवरी से बुकिंग होगी शुरू

2. टाटा अल्ट्रोज
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टाटा की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज ने जगह बनाई है। इस कार टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक को वयस्क सुरक्षा के लिए 5 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार दिए गए हैं।

1. महिंद्रा एक्सयूवी300
अब बात करते हैं इस लिस्ट में पहला स्थान पाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 की। महिंद्रा की इस एसयूवी ने बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स की मदद से बाकी सभी कारों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में इस कार ने वयस्कों के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार हासिल किए हैं।