Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

किया सॉनेट को कुछ समय पहले ही लाया गया है और इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। किया सॉनेट को ढेर सारे नए फीचर्स के साथ लाया गया है और आज हम आपके लिए इसके टॉप 5 चीजों को लेकर आये हैं, जो कि यह कार खरीदने से पहले जानना जरुरी है।

Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

1. एयर प्योरीफायर

किया सॉनेट में ऑटोमेटिक एयर प्योरीफायर मिलती है, जो कार को शुरू करने के साथ ही चालू हो जाती है। इसे इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही प्योरीफायर में एक इनबिल्ट परफ्यूम भी दिया गया है। यह दुनिया की पहली कार है जिसे वायरस प्रोटेक्शन तकनीक व एन29 एयर फिल्टर के साथ लाया गया है।

Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

2. यूवो कनेक्टेड कार तकनीक

कनेक्टेड कार तकनीक आजकल जरुरी फीचर हो गया है और सॉनेट में भी यह दिया गया है। किया सॉनेट में सेल्टोस की तरह यूवो कनेक्टेड कार तकनीक दी गयी है, इसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं। इसकी मदद से किया सॉनेट में वौइस् कमांड या मोबाइल में एप्प के माध्यम 57 फीचर्स का मजा लिया जा सकता है।

Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

3. 10.25 इंच टचस्क्रीन

किया सॉनेट में में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 0।25 इंच टचस्क्रीन दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व यूवो कनेक्टेड तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इसके माध्यम से कार की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, यह स्क्रीन बेहद सेंसिटिव और बेहद तेज रिस्पोंस प्रदान करती है।

Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

4. सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से किया सॉनेट में 6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा आदि दिया गया है।

Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

5. डीजल इंजन

किया सॉनेट को तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इसे दो ट्यून स्टेट में उपलब्ध कराया गया है, पहला 1.5 लीटर डीजल 100 बीएचपी का पॉवर व 240 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

यह इंजन ही 115 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, जिसमें 6 आईवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। जहां डीजल मैन्युअल 24.1 किमी/लीटर व 19 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Top 5 Features Of Kia Sonet: किया सॉनेट के टॉप फीचर्स: कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्योरीफायर, डीजल इंजन

किया सॉनेट को छह वैरिएंट में लाया गया है, जिसमें जीटी-लाइन व टेक लाइन ट्रिम के तहत लाया गया है। टेक लाइन ट्रिम में एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटी लाइन ट्रिम में जीटीएक्स+ वैरिएंट उतारा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Features of Kia Sonet: Air Purifier, UVO Connected Car Technology. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X