Top 5 CNG Cars Under 8 Lakh: ये हैं टॉप 5 सीएनजी कार जिनकी कीमत है 8 लाख से कम

भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा है और किसी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कार चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। इसके साथ ही कार निर्माता कंपनियां साफ-सुथरी मोबिलिटी पर भी ध्यान दे रही हैं।

Top 5 CNG Cars Under 8 Lakh: ये हैं टॉप 5 सीएनजी की कार जिनकी कीमत 8 लाख से कम

साफ-सुथरी मोबिलिटी का एक विकल्प सीएनजी यानी कम्प्रेज्ड नैचुरल गैस भी है। कुछ कार निर्माता कंपनियों ने अपनी सीएनजी कारों भारतीय बाजार में लॉन्च भी किया है। आज हम यहां आपको ऐसी ही टॉप 5 सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है।

1. हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी

Top 5 CNG Cars Under 8 Lakh: ये हैं टॉप 5 सीएनजी की कार जिनकी कीमत 8 लाख से कम

इस कार को सीएनजी वैरिएंट को इसी साल बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसे तीन इंजन 1.2-ली. पेट्रोल, 1.2-ली. डीजल और 1.0-ली. टर्बो पेट्रोल में उतारा है। इसके सीएनजी सेटअप को 1.2-ली. पेट्रोल इंजन के साथ लगाया गया है। यह इंजन 68 बीएचपी पॉवर व 95 एनएम टॉर्क देता है। इसके सीएनजी वैरिएंट को दो ट्रिम मैग्ना और स्पोर्टज में पेश किया गया है। मैग्ना की कीमत 6.64 लाख रुपये और स्पोर्टज की कीमत 7.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

2. मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी

Top 5 CNG Cars Under 8 Lakh: ये हैं टॉप 5 सीएनजी की कार जिनकी कीमत 8 लाख से कम

मारुति सुजुकी की कई कारें बाजार में सीएजी किट के साथ मौजूद हैं, जिनमें से एक मारुति सिलेरियो भी है। इसमें 1.0-ली. पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 67 बीएचपी पॉवर और 90 एनएम टॉर्क देता है, लेकिन सीएनजी पर इसकी पॉवर 59.2 बीएचपी व टॉर्क 78 एनएम हो जाता है। इसे दो वैरिएंट वीएक्सआई व वीएक्सआई (O) में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 5.6 लाख और 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

3. हुंडई औरा सीएनजी

Top 5 CNG Cars Under 8 Lakh: ये हैं टॉप 5 सीएनजी की कार जिनकी कीमत 8 लाख से कम

हुंडई औरा को कंपनी ने इस साल जनवरी में भारतीय बाजार में उतारा था। हम यह कह सकते हैं कि हुंडई औरा, ग्रैंड आई10 नियोस का सेडान वर्जन है। इस कार में हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसके सिर्फ एक सीएनजी वैरिएंट को पेश किया है, जिसकी कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

4. हुंडई सेंट्रो सीएनजी

Top 5 CNG Cars Under 8 Lakh: ये हैं टॉप 5 सीएनजी की कार जिनकी कीमत 8 लाख से कम

हुंडई सेंट्रो कंपनी की भारत में पहली कार थी और इसे साल 1998 में दोबारा भारतीय बाजार में टॉलबॉय हैचबैक के तौर पर उतारा गया था। अब कंपनी ने इसकी तीसरी जनरेशन कार को साल 2018 में लॉन्च किया है। इसमें 1.1-ली. 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन पेट्रोल पर 68 बीएचपी पॉवर व 99 एनएम टॉर्क देता है, जबकि सीएनजी पर 59 बीएचपी पॉवर व 85 एनएम टॉर्क देता है। इसे भी दो वैरिएंट मैग्ना व स्पोर्ट्ज में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 5.84 लाख व 6.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

5. मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी

Top 5 CNG Cars Under 8 Lakh: ये हैं टॉप 5 सीएनजी की कार जिनकी कीमत 8 लाख से कम

किफायती हैचबैक सीएनजी कारों की बात हो और वहां मारुति वैगनआर सीएनजी का नाम न हो, ऐसा नहीं हो सकता है। कंपनी ने इस कार को दो इंजन 1.2-ली., 4-सिलेंडर व 1.0-ली., 3-सिलेंडर पेट्रोल में उतारा है। इसके सीएनजी किट को 1.0-ली. पेट्रोल इंजन के साथ लगाया गया है। यह इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर 59 बीएचपी पॉवर व 78 एनएम टॉर्क देता है। यह दो वैरिएंट एलएक्सआई व एलएक्सआई (O) में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 CNG Cars In India Under 8 Lakh Maruti Wagon R, Hyundai Grand i10 Nios More, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X