Top 5 CNG Cars In India: यह पांच सीएनजी कारें बचाएंगी आपका खर्च, देती हैं जबरदस्त माइलेज

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों का ध्यान अब सीएनजी कारों की तरफ मोड़ दिया है। कोविड-19 महामारी के कारण लोग सार्वजनिक परिवहन संसाधनों का उपयोग करने से बच रहे हैं जिसके कारण पर्सनल वाहनों की मांग बढ़ गई है लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत उनके लिए एक बड़ी समस्या बन रही है।

Top 5 CNG Cars In India: यह पांच सीएनजी कारें बचाएंगी आपका खर्च, देती हैं जबरदस्त माइलेज

ऐसे में सीएनजी कारें लोगों के सामने एकमात्र किफायती विकल्प प्रदान करती हैं। हम आपको बता रहे हैं पांच सीएनजी कारों के बारे में जो आपके लिए किफायती विकल्प साबित हो सकते हैं-

Top 5 CNG Cars In India: यह पांच सीएनजी कारें बचाएंगी आपका खर्च, देती हैं जबरदस्त माइलेज

1. हुंडई सैंट्रो

हुंडई सैंट्रो देश की सबसे किफायती हैचबैक सीएनजी कारों में एक है। हालांकि, इसका इंजन पॉवर पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले थोड़ा कम है लेकिन यह कार आपकी जेब पर काफी हल्की पड़ेगी। हुंडई सैंट्रो सीएनजी एक किलो सीएनजी पर 30.48 किलोमीटर की माइलेज देती है। सैंट्रो सीएनजी 4.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

Top 5 CNG Cars In India: यह पांच सीएनजी कारें बचाएंगी आपका खर्च, देती हैं जबरदस्त माइलेज

2. मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो कंपनी की किफायती कारों में गिनी जाती है। इसका सीएनजी वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। यह एक किलो सीएनजी पर 31.79 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। सेलेरियो सीएनजी की कीमत 4.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Top 5 CNG Cars In India: यह पांच सीएनजी कारें बचाएंगी आपका खर्च, देती हैं जबरदस्त माइलेज

3. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

सीएनजी वैरिएंट में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस भी बेहतर विकल्प है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एक लेटेस्ट कार है जो सीएनजी में भी उपलब्ध है। कार में 1.2 लीटर का सीएनजी इंजन लगाया गया है जो 69 Bhp पॉवर और 95 Nm टॉर्क प्रदान करता है। आई10 निओस एक किलो सीएनजी पर 20 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह कार 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है।

Top 5 CNG Cars In India: यह पांच सीएनजी कारें बचाएंगी आपका खर्च, देती हैं जबरदस्त माइलेज

4. मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो माइलेज और परफॉरमेंस में एक बेहतर कार है। यह कार डेली कम्यूट के लिए परफेक्ट कार है। मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी इंजन में उपलब्ध है।ऑल्टो एक छोटी हैचबैक कार है लेकिन इसमें काफी जगह दी गई है। कार में 177 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। ऑल्टो सीएनजी 2.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

Top 5 CNG Cars In India: यह पांच सीएनजी कारें बचाएंगी आपका खर्च, देती हैं जबरदस्त माइलेज

5. हुंडई औरा

हुंडई औरा इसी साल लॉन्च हुई है। हाल ही में इस कार के सीएनजी वैरिएंट को भी लॉन्च किया गया है। यह कार 1.2 लीटर सीएनजी इंजन में उपलब्ध है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हुंडई औरा एक किलो सीएनजी पर 25 किलोमीटर की माइलेज देती है। औरा सीएनजी की शुरूआती कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 CNG cars available in Indian market Hyundai Santro, Maruti Alto, Hyundai Aura. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 19, 2020, 20:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X