Top 10 Selling Sedan October 2020: ये हैं बीते माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेडान

सभी कार निर्माता कंपनियों ने अक्टूबर 2020 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है।

Top 10 Selling Sedan October 2020: ये हैं बीते माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेडान

हालांकि इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि मारुति डिजायर की यह सफलता सेडान सेगमेंट की बिक्री की असली स्थिति को नहीं दर्शाती है। लेकिन लोकप्रियता के मामले में सब-4-मीटर और मिड-साइज सेडान की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Top 10 Selling Sedan October 2020: ये हैं बीते माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेडान

बीते माह मारुति डिजायर की 17,675 यूनिट्स की बिक्री की गई हैं। वहीं हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान औरा की बात करें तो इस कार ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हुंडई औरा को जनवरी 2020 में घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया था।

Top 10 Selling Sedan October 2020: ये हैं बीते माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेडान

बीते माह इस कार के कुल 5,677 यूनिट बेचे गए हैं। वहीं होंडा अमेज के कुल 4,708 यूनिट्स बीते माह बेचे गए हैं। बता दें कि इस सेगमेंट में यह कार दूसरे स्थान पर हुआ करती थी। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अमेज और सिटी को बाजार में उतारा है।

Top 10 Selling Sedan October 2020: ये हैं बीते माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेडान

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही होंडा कार्स इंडिया ने होंडा सिटी की नई-जनरेशन मॉडल को बाजार में उतारा था। होंडा सिटी की बिक्री की बात करें तो बीते माह होंडा ने इस सी-क्लास सेडान के 4,124 यूनिट्स की बिक्री की है।

Top 10 Selling Sedan October 2020: ये हैं बीते माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेडान
Rank Model October 2020
1 Maruti Dzire 17,675
2 Hyundai Aura 5,677
3 Honda Amaze 4,708
4 Honda City 4,124
5 Hyundai Verna 2,166
6 Tata Tigor 1,501
7 Maruti Ciaz 1,422
8 Skoda Rapid 1,024
9 Ford Aspire 446
10 Toyota Yaris 373
Top 10 Selling Sedan October 2020: ये हैं बीते माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेडान

सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान की इस लिस्ट में हुंडई वरना का नाम पांचवें स्थान पर हैं। बीते माह हुंडई इंडिया ने इस कार के कुल 2,166 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं टाटा टिगोर और मारुति सियाज के क्रमशः 1,501 और 1,422 यूनिट्स बेचे गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Selling Sedan October Maruti Dzire Hyundai Aura And More Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X