Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस

भारत में इस साल घरेलू बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी बहुत हद तक प्रभावित हुई है और अधिकतर मॉडल के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गयी। अप्रैल से नवंबर 2020 के बीच एक्सपोर्ट किये गये मॉडलों में सिर्फ दो मॉडल के एक्सपोर्ट में बढ़त दर्ज की गयी है, हालांकि इस लिस्ट में कोई बड़ा अंतर नहीं आया है।

Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस, हुंडई वरना

पहले नंबर पर हमेशा की तरह फोर्ड ईकोस्पोर्ट रही है, अप्रैल से नवंबर 2020 के बीच इसकी 28,047 यूनिट एक्सपोर्ट की गयी है जो कि पिछले साल इस समय के दौरान 52,897 यूनिट रही थी। इस एसयूवी के एक्सपोर्ट में 47 प्रतिशत की बड़ी कमी दर्ज की गयी है।

Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस, हुंडई वरना

जीएम की बीट दूसरे स्थान पर रही है, इसकी इस अप्रैल से नवंबर के बीच 25,814 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं जो कि पिछले साल के 50,644 यूनिट के मुकाबले 49 प्रतिशत कम है। कंपनी ने अब अपने तालेगांव स्थित फैक्ट्री में काम बंद करने की घोषणा की है।

Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस, हुंडई वरना

इस साल एसयूवी बाजार में अपनी डंका बजवाने वाले किया सेल्टोस तीसरे स्थान पर रही है, देस के साथ-साथ बाहरी बाजार में इसकी मांग बेहतरीन चल रही है जिस वजह से अप्रैल से नवंबर के बीच 22,477 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये है। पिछले साल अगस्त में लाया गया है इस वजह से तुलना करना सही नहीं होगा।

Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस, हुंडई वरना

फॉक्सवैगन की वेंटो की इस साल 18,608 यूनिट एक्सपोर्ट की गयी है, इसके एक्सपोर्ट में 45 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। इस लिस्ट में हुंडई वरना पांचवें स्थान पर रही है, 59 प्रतिशत की गिरावट के साथ इस साल इसकी 18,487 यूनिट एक्सपोर्ट की गयी है।

Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस, हुंडई वरना

मारुति की एस-प्रेसो ने इस लिस्ट में 13,786 यूनिट एक्सपोर्ट के साथ अपना स्थान बनाया है औअर इसके पीछे कंपनी की ही प्रीमियम हैचबैक बलेनो 12,338 यूनिट के साथ स्थित है, पिछले साल के मुकाबले इसके एक्सपोर्ट में 51 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस, हुंडई वरना

हुंडई की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा की अप्रैल से नवंबर के बीच 10,347 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं, इसमें 63 प्रतिशत की बड़ी कमी दर्ज की गयी है। वहीं हुंडई की ही आई10 ग्रैंड इसके पीछे हैं जिसकी 8,705 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं।

Top 10 Exported Cars India: टॉप टेन एक्सपोर्टेड कार अप्रैल-नवंबर 2020: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किया सेल्टोस, हुंडई वरना

निसान की सनी दसवें स्थान पर है जिसकी अप्रैल से नवंबर 2020 के बीच 7,299 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं, पिछले साल के 39,896 यूनिट के मुकाबले इसमें 82 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गयी है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Exported Cars India: Ford Ecosport, Kia Seltos. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 25, 2020, 19:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X